नई दिल्ली:दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब तेजी पकड़ चुकी हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस सभी दल चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियों में जुट गए हैं. इस राजनीतिक हलचल के बीच, गठबंधन की संभावनाओं पर विराम लग चुका है, जिससे चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय होने की पूरी संभावना है.
आम आदमी पार्टी का रुख:आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. केजरीवाल ने इस बात का ऐलान किया है. AAP के सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेगी. यह निर्णय AAP की चुनावी रणनीति को पेश करता है, जिसमें वे अपने स्वतंत्र और मजबूत वोट बैंक को बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं.
कांग्रेस और बीजेपी की तैयारियां:दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी का ऐलान किया है. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस भी AAP के खिलाफ पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. दूसरी ओर, भाजपा भी अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए संपर्क साधने में जुटी है, जिससे भविष्य की योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास किया जा सके.