नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही. दिल्ली के अलीपुर में आगजनी की घटना और इसके पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात के बाद दिल्ली विधानसभा पहुंचे सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए विश्वास प्रस्ताव पेश किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. आज इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. वहीं ईडी की शिकायत के बाद उन्हें शनिवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में भी पेश होना है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि कुछ दिनों पहले उनके पास दो विधायक आए. उन्होंने कहा कि उन्हें 25-25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी. केजरीवाल ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली की 21 आम आदमी पार्टी के विधायकों से बीजेपी ने संपर्क किया था. उसके बाद हमने एक-एक विधायकों से संपर्क किया तो पता चला कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों से संपर्क किया था.
आगे केजरीवाल ने कहा कि यह जो तथाकथित शराब घोटाला है, यह कोई घोटाला नहीं है. जैसा कि बीजेपी अन्य राज्यों में सरकारें गिरा रही है, पार्टी तोड़ रही हैं, इनका मकसद दिल्ली के अंदर भी शराब घोटाले की आड़ में गिरफ्तार करके आम आदमी पार्टी की सरकार गिराना है. इन्हें पता है कि दिल्ली के अंदर चुनाव जीत नहीं सकते, जब चुनाव जीत नहीं सकते तो किसी भी तरह सरकार गिराकर अपनी सरकार बनाना बीजेपी का मकसद है. लेकिन ऊपर वाले की दया है, उनका प्रयास सफल नहीं रहा.