नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जबरन वसूली के मामले में हिरासत में लिया है. वर्ष 2023 में दर्ज वसूली के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम नरेश बालियान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जबरन वसूली का आरोप:दरअसल, आप विधायक नरेश बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल उर्फ नंदू के बीच कथित बातचीत का ऑडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस ऑडियो के ही आधार पर क्राइम ब्रांच ने नरेश बालियान को हिरासत में लिया है. इस कथित तौर पर बातचीत में व्यापारियों से फिरौती की रकम वसूलने के बारे में चर्चा हुई थी. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर कपिल सांगवान फिलहाल विदेश में रह रहा है.
नरेश बालियान का ऑडियो क्लिप वायरल:बता दें कि नरेश बालियान का गैंगस्टर के साथ कथित बातचीत ऑडियो भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार शेयर कर रहे हैं. वायरल हो रही इस वीडियो को केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा ने भी शेयर किया है. उन्होंने ऑडियो शेयर करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर उनके खास विधायक नरेश बालियान के द्वारा दिल्ली के बिल्डरों और व्यापारियों से फिरौती की मांग की जा रही है.