नई दिल्ली:दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रविवार को देशभर में सामूहिक उपवास शुरू किया. पार्टी के बड़े नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह उपवास के लिए पहुंचे. आम आदमी पार्टी की मांग है कि शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल को तुरंत रिहा किया जाए. उन्हें ED ने झूठे मुकदमे में फंसाया है. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा है कि तानाशाही के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. आओ मिलकर देश के बेटे केजरीवाल के समर्थन में आवाज बुलंद करें.
बता दें कि इससे पहले AAP ने 26 मार्च को भी देशभर में प्रदर्शन किया था. दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव करने भी निकले थे, लेकिन उन्हें रास्ते में रोककर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.
देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहा प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को आशीर्वाद कैंपेन शुरू किया. इसके सेकेंड फेज में सामूहिक उपवास रखा गया है. दिल्ली के अलावा देश के बाकी राज्यों भी आप कार्यकर्ता एकजुट हुए हैं.
मंत्री आतिशी और मेयर शैली भी पहुंचीं
दिल्ली के जंतर मंतर पर सुरक्षा को लेकर भी पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. मंच पर आप मंत्री आतिशी, विधायक ऋतुराज गोविंद संजीव झा दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय समेत मंच पर कई बड़े नेता पहुंच चुके हैं. कार्यकर्ता भी मंच पर पहुंच रहे हैं. पूरे जंतर मंतर मैदान में बड़ा सा कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए एक पंडाल लगाया गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सामूहिक उपवास में शामिल हो रहे हैं इसके साथ ही स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के समर्थन में पहुंच रहे हैं.