दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'सामूहिक उपवास', आतिशी बोलीं- रिहा किया जाए - AAP fast against Kejriwal arrest - AAP FAST AGAINST KEJRIWAL ARREST

AAP leaders mass fast against Kejriwal arrest : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने देशभर में सामूहिक उपवास शुरू किया है. दिल्ली के जंतर-मंतर से इसकी शुरुआत हुई है. मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. केजरीवाल की रिहाई की मांग की जा रही है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सामूहिक उपवास
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सामूहिक उपवास

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 7, 2024, 1:09 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 7:25 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रविवार को देशभर में सामूहिक उपवास शुरू किया. पार्टी के बड़े नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह उपवास के लिए पहुंचे. आम आदमी पार्टी की मांग है कि शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल को तुरंत रिहा किया जाए. उन्हें ED ने झूठे मुकदमे में फंसाया है. पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा है कि तानाशाही के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. आओ मिलकर देश के बेटे केजरीवाल के समर्थन में आवाज बुलंद करें.

बता दें कि इससे पहले AAP ने 26 मार्च को भी देशभर में प्रदर्शन किया था. दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव करने भी निकले थे, लेकिन उन्हें रास्ते में रोककर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहा प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को आशीर्वाद कैंपेन शुरू किया. इसके सेकेंड फेज में सामूहिक उपवास रखा गया है. दिल्ली के अलावा देश के बाकी राज्यों भी आप कार्यकर्ता एकजुट हुए हैं.

मंत्री आतिशी और मेयर शैली भी पहुंचीं
दिल्ली के जंतर मंतर पर सुरक्षा को लेकर भी पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. मंच पर आप मंत्री आतिशी, विधायक ऋतुराज गोविंद संजीव झा दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय समेत मंच पर कई बड़े नेता पहुंच चुके हैं. कार्यकर्ता भी मंच पर पहुंच रहे हैं. पूरे जंतर मंतर मैदान में बड़ा सा कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए एक पंडाल लगाया गया है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सामूहिक उपवास में शामिल हो रहे हैं इसके साथ ही स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के समर्थन में पहुंच रहे हैं.

सामूहिक उपवास के लिए गोपाल राय ने थी अपील
आप के वरिष्‍ठ नेता और दिल्‍ली सरकार में मंत्री गोपाल राय पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि आज यानी रविवार 7 अप्रैल को आप पार्टी देशभर में सामूहिक उपवास करेगी. उन्‍होंने कहा था कि जिसे देश से मोहब्‍बत है, वे रविवार को उपवास रखें. साथ ही उन्‍होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध किया।. बता दें कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी मसाल जुलूस निकालकर केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर चुकी है.

ये भी पढ़ें :अमेरिका-लंदन में भी केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में लोग करेंगे सामूहिक उपवास - Aam Aadmi Party Hunger Strike

29 मार्च को लॉन्च हुआ था कैंपेन का फर्स्ट फेज
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने 'केजरीवाल को आशीर्वाद' कैंपेन के फर्स्ट फेज को 29 मार्च लॉन्च किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था, ''मैं आपको (जनता) एक वॉट्सऐप नंबर दे रही हूं. वॉट्सऐप नंबर 8297324624 है. हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं जिसका नाम 'केजरीवाल को आशीर्वाद' है. इस नंबर पर आप अपने केजरीवाल को आशीर्वाद, दुआएं और प्रार्थनाएं भेज सकते हैं. कोई और भी संदेश देना चाहें तो वो भी दे सकते हैं. कुछ और भी अगर कहना है या कुछ भी मन में आए तो इस नंबर पर भेज दीजिए. हर परिवार का हर सदस्य लिखकर भेजे, आपका मैसेज पढ़कर उनको बहुत अच्छा लगेगा. आपका एक-एक मैसेज उन तक पहुंचेगा. मैं आप सबके मैसेज उनको जेल में देकर आऊंगी और उन्हें मैसेज देने के लिए आपको आम आदमी पार्टी का होने के जरूरत नहीं है."

ये भी पढ़ें :केजरीवाल के लिए AAP का देशभर में 'सामूहिक उपवास', कार्यकर्ता गिरफ्तारी का कर रहे विरोध - Kejriwal Ko Ashirwad Campaign

Last Updated : Apr 7, 2024, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details