नई दिल्ली:आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार का जहां आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल को भाजपा का मोहरा बताया था, वहीं शनिवार को उनका एक और बयान सामने आया. उन्होंने कहा है कि, 'विभव कुमार जी ने पुलिस को 13 मई को हुई घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए शिकायत की है. स्वाति जी जबरदस्ती सीएम आवास में घुसीं और ड्राइंग रूम में बैठ गई. उन्होंने वहां सीएम से मिलने की जिद की. वो वहां बिना अप्वाइंटमेंट के पहुंची थी. वह घर के कमरों में जबरदस्ती घुसना चाह रही थीं. यह सब घटनाएं बताती हैं कि यह एक साजिश थी. यह साज़िश केवल विभव जी पर आरोप लगाने की नहीं थी. अगर उस दिन सीएम केजरीवाल जी मिल लिए होते तो ये आरोप आज अरविंद केजरीवाल जी पर लग रहे होते.'
आतिशी ने आगे कहा कि, जिस तरह से विपक्षी नेताओं को ब्लैकमेल कर बीजेपी में शामिल कराने के लिए ईडी, सीबीआई, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, आयकर विभाग, आर्थिक अपराध शाखा का इस्तेमाल किया गया, स्वाति मालीवाल मामले में भी यही फॉर्मूला इस्तेमाल किया गया. उन्होंने आगे कहा कि स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस किया है. मामले में एफआईआर हो चुकी है और जांच चल रही है. इसी का इस्तेमाल करके स्वाति मालीवाल के माध्यम से यह साजिश रची गई और उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस-किस के संपर्क में थीं और वह बीजेपी नेताओं से कब कब मिलीं. साथ ही इसकी भी जांच हो कि उन लोगों की कॉल और व्हॉट्सऐप पर क्या-क्या बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि जो कुछ शिकायत में लिखवाया गया है वह सब सरासर झूठ है और यह बस आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है.
वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि, 'उन्होंने 13 मई को मारपीट के आरोप लगाए थे. सीएम आवास से 13 मई का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह सोफे पर बैठकर लोगों को आदेश देती नजर आ रही थीं. उस वीडियो में पीड़िता की तरह लग रही हैं. लेकिन कल के वीडियो में वह लंगड़ाकर चल रही थीं, यह विरोधाभास है, जो भी देखेगा, उसे पता चल जाएगा कि वह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं. मुख्यमंत्री के आवास पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिल्ली पुलिस को आज कल मिल जाएगी. अब ऐसा लग रहा है कि कहानी में उनका संस्करण सच नहीं है.'
उनके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'यह एक गंभीर अपराध है जो नहीं होना चाहिए था. किसी भी व्यक्ति को, किसी महिला पर हमला करने का अधिकार नहीं है, भले ही वह सांसद, विधायक हो या नहीं.