नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी. इसकी जानकारी स्वयं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दी है. उन्होंने विधानसभा चुनाव में तृणमूल पार्टी द्वारा समर्थन दिए जाने पर व्यक्तिगत रूप से ममता बनर्जी का आभार जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अच्छे और बुरे समय में हमेशा से उनका सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा है.
AAP को तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का समर्थन:समाजवादी पार्टी के बाद तृणमूल कांग्रेस दूसरी पार्टी बन गई है जिसने खुलकर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान किया है. दोनों ही पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस से किनारा करते हुए आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है. जिससे राजनीतिक गलियारे में अटकलें भी लगाई जा रही है कि इंडिया गठबंधन में दरार पड़ने जैसी स्थिति बन गई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है. 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी. आम आदमी पार्टी ने अभी तक सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. वहीं कांग्रेस और बीजेपी की बाकी बची हुई सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी होने का इंतजार किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी अपने-अपने चुनावी मुद्दों को लेकर एक-दूसरे पर हमलावर हैं. बीते दो दिनों से दिल्ली के शीशमहल का मुद्दा को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सड़कों पर उतरे हुए हैं.
समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी नहीं उतरेगी:बतादें कि तृणमूल कांग्रेस से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए वहां पर विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी नहीं उतरेगी.