नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. इसी बीच, गुरुवार को सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बयानों और एक्शन से ये बिल्कुल साफ हो गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा 'हमें पुख्ता सूत्रों से सूचना मिली है कि संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी के चुनाव की फंडिंग बीजेपी कर रही है. कांग्रेस ने नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित तो जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस को अगर आप से दिक्कत है, तो लोकसभा में हमारे साथ गठबंधन क्यों किया. केजरीवाल से प्रचार क्यों कराया. कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी से सांठगांठ कर ली है दिल्ली में आम आदमी पार्टी को चुनाव हराने के लिए.''
"कांग्रेस की कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के साथ कुछ समझौता किया है. कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देशद्रोही हैं. मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि क्या उन्होंने कभी किसी भाजपा नेता पर यही आरोप लगाए हैं? नहीं. लेकिन आज कांग्रेस केजरीवाल पर देशद्रोही होने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस ने कल मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, क्यों? क्या कांग्रेस ने कभी किसी भाजपा नेता के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज कराई है? हमें विश्वसनीय स्रोतों से पता चला है कि कांग्रेस उम्मीदवारों का चुनावी खर्च भाजपा से आ रहा है. भाजपा कांग्रेस उम्मीदवारों को फंड दे रही है. हमने सुना है कि संदीप दीक्षित को भाजपा से फंड मिल रहा है. अगर कांग्रेस को लगता है कि हम (आप) देशद्रोही हैं, तो उन्होंने हमारे साथ गठबंधन करके लोकसभा चुनाव क्यों लड़ा? यह स्पष्ट है कि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के साथ आप को हराने और दिल्ली में भाजपा को जिताने के लिए कुछ आपसी समझौता किया है. अगर कांग्रेस और भाजपा के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है, तो उन्हें 24 घंटे के भीतर अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए."-दिल्ली की सीएम आतिशी
अजय माकन पर लगा ये आरोप:राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है. संजय सिंह ने कहा कि अजय माकन बीजेपी के कहने पर ही बयान देते हैं. दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने भाजपा के साथ सांठ गांठ कर ली है. कांग्रेस दिल्ली में हर वो काम कर रही है, जिससे भाजपा को फायदा हो सके.