नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, दिल्ली चुनाव को लेकर बिहार में भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है और बयानबाजियों का दौर जारी है. अब केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कोई काम नहीं करते, केवल बात और 'माल' बनाते हैं.
बिहार की राजधानी पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान ललन सिंह ने कहा, "आम आदमी पार्टी का खाता बंद होने वाला है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में इतने दिन से कोई काम नहीं किया. लोगों का वोट लेकर उनको कष्ट में रखा. पूर्वांचल के लोगों के रहने वाली कॉलोनी की हालत देख लीजिए, यहां पानी भरा हुआ है. तो क्या काम किया है? इन लोगों ने कोई काम नहीं किया, ये सिर्फ बात और माल बनाते हैं."