हसन: कर्नाटक के हसन जिले में एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी, जब वह उसके खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराने पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय गई थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सोमवार का बताया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. यह घटना हसन में एसपी कार्यालय के परिसर में सोमवार सुबह हुई, जब पीड़िता ममता अपने पति लोकनाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गई थी. आरोपी हसन नगर थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. ममता को गंभीर रूप से घायल अवस्था में जमीन पर गिरा हुआ देखकर पुलिस कर्मियों ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जबकि आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया गया.