बाड़मेर :जिले के गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी में बुधवार शाम को बोरवेल में गिरे चार साल के मासूम की मौत हो गई. तमाम प्रयास के बाद भी सिविल डिफेंस समेत अन्य रेस्क्यू टीमें मासूम को बचा नहीं पाई. मासूम नरेश खेलते समय 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
बोरवेल में गिरे बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई. फिलहाल बच्चे के शव को गुड़ामालानी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. : राजेंद्र सिंह चंदावत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर
बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम (ETV BHARAT Barmer) देसी जुगाड़ से निकाला शव : अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद देसी जुगाड़ से रेस्क्यू करने वाले एक्सपर्ट मेडा गांव के माधाराम को भी बुलाया गया. उन्होंने देसी पद्धति से बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. देसी जुगाड़ के एक्सपर्ट जालौर के मेड़ा गांव निवासी माधाराम के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने पीवीसी पाइप, रस्सी, तार सहित अन्य जुगाड़ से बच्चे को निकालने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली. बोरवेल में कैमरों से बच्चे की स्थिति को बाहर रखे मॉनिटर पर लगातार देखा जा रहा था. प्रशासन की ओर से कई रेस्क्यू टीमों को मौके पर बुलाया गया था, लेकिन आखिरकार देसी जुगाड़ से मासूम के शव को बाहर निकाला गया.
देसी जुगाड़ से शव को निकाला गया (ETV Bharat Barmer) इसे भी पढ़ें -अलवर में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, तीन घंटे में रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला
इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है. वहीं, जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि घटना के दौरान खेत में एक बोरवेल से दूसरे बोरवेल में मोटर शिफ्टिंग की जा रही थी, तभी बच्चा उसमें गिर गया. उन्होंने बताया कि बोरवेल करीब 160 फीट गहरा था. हालांकि, काफी समय तक मासूम की सलामती के लिए दुआओं का दौर भी चला. बावजूद इसके बच्चे की जान नहीं बच सकी.
देसी जुगाड़ से शव को निकाला गया (ETV Bharat Barmer)