राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के बाड़मेर में बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान के बाड़मेर में बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम (ETV BHARAT Barmer)

बाड़मेर :जिले में एक चार साल के मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना सामने आई है. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. साथ ही सिविल डिफेंस समेत अन्य रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. फिलहाल बच्चे को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले के गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी में बुधवार शाम को चार वर्षीय मासूम नरेश बोरवेल गिर गया, जिसे अब बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि घटना के दौरान खेत में एक बोरवेल से दूसरे बोरवेल में मोटर शिफ्टिंग की जा रही थी, तभी बच्चा उसमें गिर गया. उन्होंने बताया कि बोरवेल करीब 160 फीट गहरा है. वहीं, बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें -अलवर में 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, तीन घंटे में रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला

इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. साथ ही मासूम की सलामती के लिए दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है. फिलहाल कैमरे की मदद से बोरवेल में गिरे बच्चे की निगरानी की जा रही है. इसके अलावा बच्चे को खाने पीने की सामाग्री पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details