राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

दौसा में भीषण सड़क हादसा, प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पलटी, 2 की मौत, 16 घायल - DAUSA BUS ACCIDENT

दौसा में सुबह बस पलटने से भीषण सड़क दुर्घटना. हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए.

दौसा में भीषण सड़क हादसा
दौसा में भीषण सड़क हादसा (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2025, 8:39 AM IST

दौसा : राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य लोग घायल हो गए. हादसा बालाहेड़ी थाना क्षेत्र के पीपलखेड़ा गांव में सुबह करीब 4:30 बजे हुआ. घायलों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दौसा रेफर कर दिया गया.

थाना प्रभारी भगवान सहाय के अनुसार, तीन बसों में सवार श्रद्धालु प्रयागराज से महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे. बस जब दौसा में पीपलखेड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे-21 से गुजर रही थी, तभी अचानक एक सांड सड़क पर आ गया, जिसके कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर पर चढ़कर हाईवे पर पलट गई.

नींद में थे यात्री, मची चीख-पुकार :हादसे के समय अधिकतर यात्री गहरी नींद में थे. बस के पलटते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. उनकी चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकालने में जुट गए. बालाहेड़ी थाना पुलिस और महुआ पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. हाईवे पर लगे जाम को हटाने के लिए बस को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया. पुलिस ने घायलों को महुआ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर रूप से घायल सात लोगों को जिला अस्पताल दौसा रेफर कर दिया गया है. इनमें से पांच को उनकी गंभीर हालत के कारण जयपुर रेफर करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-बेकाबू कार दीवार से टकराई, 2 युवकों की मौत, 5 घायल

हादसे में 2 महिलाओं की मौत :एएसआई सियाराम ने बताया कि हादसे के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान सुंदर देवी (50) पत्नी हीरालाल जाट निवासी हरिपुरा, हनुमानगढ़ और भंवरी देवी (65) पत्नी बजरंग लाल शर्मा निवासी हरियासर, सरदार शहर, चूरू की मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार, सुंदर देवी के सिर में गंभीर आंतरिक चोट से उनकी मौत हुई, जबकि भंवरी देवी के सिर में गहरी चोट लगने के कारण उनकी जान चली गई.

ये लोग हुए घायल :हादसे मेंमोहनलाल (28) पुत्र केशराम जाट, संतोष स्वामी (60) पत्नी फूलचंद, उर्मिला (50) पत्नी महावीर जाट, शकुंतला पत्नी रामकुंवार जाट, परमेश्वरी (55) पत्नी कृष्ण जाट, सरस्वती (65) पत्नी किशोरीलाल, सरोज (50) पत्नी लालचंद शर्मा, गिरधावरी (58) पत्नी पृथ्वीराज जाट, होपगे (45) पत्नी हंसराज योगी, केशर देवी स्वामी (40) पत्नी महावीर स्वामी, राधा शर्मा (45) पत्नी ब्रह्मानंद शर्मा, कमल शर्मा (28) पुत्र लालचंद शर्मा, पार्वती (55) पत्नी शंकर, पार्वती स्वामी (60) पत्नी परसादास स्वामी, घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-बालोतरा सड़क हादसा: तीन पीढ़ियों का एक साथ अंत, पूरे गांव में पसरा मातम, एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

पुलिस ने हाईवे से हटवाई बस, यातायात बहाल :पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारू किया. प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है. यह दर्दनाक हादसा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति प्रशासन की जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े करता है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा है कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details