कोटपुतली-बहरोडःकोटपुतली के कीरतपुर में एक तीन साल की मासूम बच्ची खेलने के दौरान 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. बच्ची चेतना के बोरवेल में गिरने की सूचना पर आसपास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. पुलिस जाप्ता, एंबुलेंस, जेसीबी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बोरवेल की गहराई 700 फीट है. बच्ची 150 फीट की गहराई पर फंसी हुई है. प्रशासन ने बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई है. हर कोई बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा है.
3 वर्षीय बालिका चेतना के बोरवेल में गिरने की घटना के बाद से प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. हालांकि, अब तक बच्ची को बाहर नहीं निकाला जा सका है. प्रशासन और बचाव दल पूरी कोशिश कर रहे हैं कि चेतना को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिन्हें मौके पर पहुंचने में कुछ समय लगा. बचाव कार्य के दौरान बोरवेल में कैमरा और ऑक्सीजन पाइप डाले गए. कैमरा से पता चला कि बच्ची करीब 140 फीट गहराई पर सिर के बल फंसी हुई है. बोरवेल के अंदर से बच्ची की रुक-रुक कर रोने की आवाजें आ रही हैं. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं और प्रशासन ने इलाके को बैरिकेडिंग कर घेर लिया है.
इसे भी पढ़ें-Aryan Rescue Operation : जिंदगी की 'जंग' हार गया आर्यन, 56 घंटे बाद बोरवेल से निकाला गया शव
प्रमुख अधिकारी मौके पर मौजूद :रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, एएसपी वैभव शर्मा, एसडीएम बृजेश चौधरी, तहसीलदार रामधन गुर्जर, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत, बीसीएमओ डॉ. पूरण चंद गुर्जर और नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित अन्य अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं.