राउरकेला:ओडिशा के सुंदरगढ़ में सेल संचालित राउरकेला स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेश-5 में गैस लीक होने से 9 लोग बीमार पड़ गए. बीमार पड़े 9 लोगों को तुरंत इलाज के लिए इस्पात जनरल अस्पताल (IGH) भेजा गया. पीड़ितों में एक एग्जीक्यूटिव, एक सीनियर सुपरवाइजर, एक अन्य आरएसपी और कुछ आउटसोर्स कर्मचारी शामिल हैं.
खबर के मुताबिक, राउरकेला स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में आज सुबह 10.15 बजे गैस रिसाव हुआ. गैस लीकेज की घटना में 3 नियमित और 6 अस्थायी कर्मचारी घायल हो गए. फैक्ट्रीज एंड बॉयलर्स के उप निदेशक और सहायक निदेशक तुरंत मौके पर गए. 9 घायलों को तुरंत स्टील प्लांट के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया. उनमें से एक को ऑक्सीजन देने के बाद छुट्टी दे दी गई. आठ अन्य लोगों को राउरकेला स्टील जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर फैक्ट्रीज एंड बॉयलर्स के उप निदेशक बिभु प्रसाद ने कहा कि एक और कर्मचारी की तबीयत में सुधार हुआ है.