दिल्ली

delhi

राउरकेला स्टील प्लांट में गैस लीक होने से 9 मजदूरों की बिगड़ी तबियत - Rourkela Gas Leakage

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 8:02 PM IST

Rourkela Gas Leakage:ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट में सोमवार सुबह गैस लीक हो गया. इस दौरान प्लांट में ब्लास्ट फर्नेश-5 में गैस लीक होने से 9 लोगों की तबियत बिगड़ गई. घटना की सूचना मिलने पर सभी बीमार पड़े लोगों को आनन-फानन में राउरकेला इस्पात जनरल अस्पताल ले जाया गया.

ETV Bharat
राउरकेला स्टील प्लांट में गैस लीक (ETV Bharat)

राउरकेला:ओडिशा के सुंदरगढ़ में सेल संचालित राउरकेला स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेश-5 में गैस लीक होने से 9 लोग बीमार पड़ गए. बीमार पड़े 9 लोगों को तुरंत इलाज के लिए इस्पात जनरल अस्पताल (IGH) भेजा गया. पीड़ितों में एक एग्जीक्यूटिव, एक सीनियर सुपरवाइजर, एक अन्य आरएसपी और कुछ आउटसोर्स कर्मचारी शामिल हैं.

खबर के मुताबिक, राउरकेला स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में आज सुबह 10.15 बजे गैस रिसाव हुआ. गैस लीकेज की घटना में 3 नियमित और 6 अस्थायी कर्मचारी घायल हो गए. फैक्ट्रीज एंड बॉयलर्स के उप निदेशक और सहायक निदेशक तुरंत मौके पर गए. 9 घायलों को तुरंत स्टील प्लांट के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया. उनमें से एक को ऑक्सीजन देने के बाद छुट्टी दे दी गई. आठ अन्य लोगों को राउरकेला स्टील जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर फैक्ट्रीज एंड बॉयलर्स के उप निदेशक बिभु प्रसाद ने कहा कि एक और कर्मचारी की तबीयत में सुधार हुआ है.

वहीं, श्रम एवं राज्य बीमा मंत्री गणेशराम सिंह खुंटिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है. गैस रिसाव कांड को लेकर एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब गैस पाइप कनेक्शन का काम चल रहा था.

ये भी पढें: प.बंगाल : जलपाईगुड़ी के कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव, एक की मौत, तीन गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details