उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

टनकपुर: पूर्णागिरि धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी जीप बीच सड़क पर पलटी, एक ही परिवार के 18 लोग थे सवार - road accident in Tanakpur - ROAD ACCIDENT IN TANAKPUR

उत्तराखंड के टनकपुर में श्रद्धालुओं से भरी जीप सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में यूपी के 9 श्रद्धालु घायल हो गए. जीप सवार सभी 18 श्रद्धालु एक ही परिवार के बताए जा रहे है, जो माता पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया.

Tanakpur Uttarakhand
टनकपुर में सड़क हादसा (ईटीवी भारत.)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 21, 2024, 4:27 PM IST

Updated : May 21, 2024, 5:21 PM IST

खटीमा:चंपावत जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां माता पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की जीप टनकपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे के वक्त जीप में करीब 18 श्रद्धालु बैठे थे, जिसमें से 9 बुरी तरह घायल हो गए. घायल श्रद्धालुओं को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सभी श्रद्धालु यूपी के रहने वाले बताए जा रहे है.

इन दिनों चंपावत जिले के टनकपुर में माता पूर्णागिरि धाम में मेल चल रहा है. माता पूर्णागिरि धाम के दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालु टनकपुर पहुंचते हैं. माता पूर्णागिरि धाम टनकपुर से करीब 18 किमी दूर है. बताया जा रहा है कि मंगलवार 21 मई को यूपी के एटा जिले के कासगंज के रहने वाले एक ही परिवार के 18 श्रद्धालु जीप में बैठकर माता पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में ये दुर्घटना हो गई.

बताया जा रहा है कि टनकपुर शहर के बाहर निकलते ही ड्राइवर किसी वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था, तभी तेज रफ्तार के कारण उसका जीप से नियंत्रण खो गया और जीप बेकाबू होकर पलट गई. जीप पलटते ही श्रद्धालुओं में चीख-पुखार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल श्रद्धालुओं को जीप से बाहर निकाला.

इस हादसे में 9 श्रद्धालु घायल हो गए थे, जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उप जिला चिकित्सालय टनकपुर के डॉक्टर आफताब अंसारी ने बताया कि घायल तीर्थ यात्रियों का उपचार किया जा रहा है. हालांकि सभी लोग खतरे से बाहर है.

पढ़ें--

AIIMS ऋषिकेश में नर्सिंग आफिसर पर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ का आरोप, विभागीय जांच शुरू

Last Updated : May 21, 2024, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details