राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

JEE ADVANCED 2024 में 73 फीसदी कैंडिडेट नहीं ला पाए 30 फीसदी अंक, देखें पिछला रिकॉर्ड - JEE ADVANCED 2024

JEE ADVANCED में 48248 कैंडिडेट्स को JoSAA की काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किया गया है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि 73.23 फीसदी ऐसे कैंडिडेट हैं, जिनके कटऑफ मार्क्स भी नहीं आए हैं.

JEE ADVANCED 2024
73 फीसदी कैंडिडेट नहीं ला पाए 30 फीसदी अंक (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 12:51 PM IST

कोटा.जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) का परिणाम 4 जून को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने जारी किया था. इस रिजल्ट में 48248 कैंडिडेट्स को जॉइंट सीट लोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित किया गया है, लेकिन बड़ी संख्या में कैंडिडेट ऐसे भी हैं, जिनके कटऑफ मार्क्स तक नहीं आए हैं. यह प्रतिशत 73.23 है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा देने वाले करीब 131952 कैंडिडेट्स 109 नंबर भी नहीं ला पाए हैं. आईआईटी में प्रवेश के आयोजित होने वाली इस परीक्षा को विश्व की कठिनतम इंजीनियरिंग एंट्रेंस में शामिल किया गया है. इस परीक्षा में इस बार कटऑफ भी बढ़ने के साथ क्वालीफाई हुए कैंडिडेट्स की संख्या भी बढ़ गई है, लेकिन नॉन क्वालिफाइड कैंडिडेट की संख्या भी काफी अधिक है. हालांकि, असफल कैंडिडेट्स की संख्या पिछले सालों के समान ही है. इस एग्जाम में नॉन क्वालिफाइड कैंडिडेट्स की संख्या 70 से लेकर 75 फीसदी के बीच में रहती है, जबकि क्वालिफाइड कैंडिडेट की संख्या 25 से लेकर 30 फीसदी रहती है.

OBC और EWS में सबसे ज्यादा नॉन क्वालिफाइड कैंडिडेट :देव शर्मा के मुताबिक जेईई एडवांस्ड एग्जाम में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 30643 कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी, जिनमें 5423 क्वालीफाई हो पाए हैं. जबकि 25220 कैंडिडेट यानी 82.3 फीसदी नॉन क्वालीफाई रहे हैं. ओबीसी कैटेगरी में असफल कैंडिडेट का यह प्रतिशत ज्यादा है, वहां 85.98 फीस दी यानी 56932 कैंडिडेट नॉन क्वालिफाइड हैं. इस कैटेगरी में 66213 कैंडिडेट थे, जिनमें से महज 9281 सफल घोषित हुए हैं. जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस दोनों में कैंडिडेट को 27 फीसदी अंक लेकर आने थे, यानी 360 में से महज 98 अंक लाने थे.

इसे भी पढ़ें -JEE ADVANCED टॉपर वेद लाहोटी ने सुनाई सफलता के पीछे की पूरी कहानी, अपने नाना को लेकर कही ये खास बात - Success Story

26 हजार कैंडिडेट नहीं ला पाए 15 फीसदी अंक :जेईई एडवांस्ड 2024 के एग्जाम में 26305 कैंडिडेट रिजर्व और फिजिकली हैंडिकैप्ड कैटेगरी के ऐसे हैं, जिनके 54 नंबर भी इस परीक्षा में नहीं आए हैं. यानी 15 फीसदी भी अंक भी वो नहीं ला पाए हैं. इन कैटेगरी में से 45766 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 19641 क्वालीफाई कर पाए हैं. इनमें एससी कैटेगरी में 29432 कैंडिडेट परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 13794 सफल घोषित किए गए हैं, जबकि 15663 का असफल है. वहीं, एसटी कैटेगरी में 13869 में 5073 सफल घोषित किए गए हैं, जबकि 8796 असफल है.

क्वालीफाई कैंडिडेट में सभी को प्रवेश मिले संभव नहीं : देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड की रैंक के जरिए 17740 आईआईटी की सीटों पर प्रवेश मिलेगा. हालांकि, क्वालीफाई किए गए कैंडिडेट्स की संख्या 48248 है. इन सभी को एडमिशन मिल जाए यह संभव नहीं है. इनमें जनरल 6500 की रैंक के आसपास निचली आईआईटी में कर ब्रांचेस को छोड़कर शेष में प्रवेश मिल जाएगा. जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 7000 तक की रैंक तक यह सीट मिलेगी.

कैटेगरी के अनुसार जेईई एडवांस्ड से JoSAA काउंसलिंग की कटऑफ

कैटेगरीपूर्णांककटऑफप्रतिशत
सामान्य36010930.28
ओबीसी-एनसीएल3609827.22
ईडब्ल्यूएस3609827.22
एससी3605415
एसटी3605415
सामान्य-पीडब्ल्यूडी3605415
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी3605415
जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी3605415
एससी-पीडब्ल्यूडी3605415
एसटी-पीडब्ल्यूडी3605415

इसे भी पढ़ें -JEE ADVANCED 2024 में चौथी रैंक पाने वाले रिदम हैं तारक मेहता के फैन, जानें सफलता की पूरी इनसाइड स्टोरी - JEE ADVANCED 2024 Topper


कटऑफ के अनुसार क्वालीफाई व नॉन क्वालिफाइड कैंडिडेट

कटऑफ मार्क्स परीक्षा दी क्वालिफाइड नॉन-क्वालिफाइड प्रतिशत
109 37578 14083 23495 62.52
98 96856 14704 82152 84.82
54 45766 19461 26305 57.48
कुल 180200 48248 131952 73.23


कैटेगरी के अनुसार क्वालीफाई और नॉन क्वालिफाइड कैंडिडेट

कैटेगरी परीक्षा दी क्वालिफाइड नॉन-क्वालिफाइड प्रतिशत
जनरल 37578 14083 23495 62.52
ईडब्ल्यूएस 30643 5423 25220 82.3
ओबीसी-एनसीएल 66213 9281 56932 85.98
एससी 29432 13794 15638 53.13
एसटी 13869 5073 8796 63.42
जनरल पीडब्ल्यूडी 798 236 562 70.43
ओबीसी-एनसीएल पीडब्ल्यूडी 1070 218 852 79.63
ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी 324 85 239 73.77
एससी पीडब्ल्यूडी 207 41 166 80.19
एसटी पीडब्ल्यूडी 66 14 52 78.79
कुल 180200 48248 131952 73.23


ABOUT THE AUTHOR

...view details