ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ की वायरल हुई क्रिकेट खिलाड़ी सुशीला का सीएमआर में होगा सम्मान, आरसीए देगा विशेष प्रशिक्षण - SUSHILA MEENA FACILITATION IN CMR

प्रतापगढ़ की बच्ची सुशीला मीणा को आरसीए क्रिकेट का विशेष प्रशिक्षण देगा. रविवार को उसका सीएमआर में सम्मान किया जाएगा.

Sushila Meena facilitation in CMR
प्रतापगढ़ की बच्ची सुशीला मीणा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 9:32 PM IST

जयपुर: हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रतापगढ़ की एक बच्ची सुशीला मीणा अपने क्रिकेट टैलेंट को लेकर काफी चर्चा में रही. सचिन तेंदुलकर ने इस बच्ची का वीडियो अपने X पर साझा किया, जिसके बाद पूरे देश में इस बच्ची की चर्चा हो रही थी. इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला मीणा को गोद लेकर क्रिकेट से जुड़ा विशेष प्रशिक्षण देने की घोषणा की है. रविवार को सुशीला का सम्मान किया जाएगा.

आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक व विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि 5 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में राजस्थान क्रिकेट संघ एडहॉक कमेटी राज्य के प्रतापगढ़ जिले की प्रतिभावान युवा महिला खिलाड़ी सुशीला मीणा के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए आरसीए उसे गोद लेगा. इसके तहत उसे जयपुर में प्रशिक्षित कोचों की निगरानी में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके आवास एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान की 12 साल की सुशीला मीणा की गेंदबाजी ने मचाई धूम, सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन - SUSHEELA MEENA VIRAL VIDEO

गेंदबाजी एक्शन से चर्चा में आई: सुशीला मीणा की तारीफ भारत रत्न व महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी कर चुके हैं. प्रतापगढ़ की युवा प्रतिभावान महिला खिलाड़ी के गेंदबाजी एक्शन व प्रतिभा की प्रशंसा के बाद आरसीए एडहॉक कमेटी व प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ ने सुशीला मीणा की प्रतिभा के बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवगत कराया. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आरसीए द्वारा युवा महिला खिलाड़ी के भविष्य को संवारने के लिए सुशीला को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. सुशीला मीणा को आरसीए द्वारा गोद लेने व सम्मान समारोह मुख्यमंत्री की उपस्तिथि में आयोजित होगा. सीएमआर में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री के अलावा खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे.

जयपुर: हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रतापगढ़ की एक बच्ची सुशीला मीणा अपने क्रिकेट टैलेंट को लेकर काफी चर्चा में रही. सचिन तेंदुलकर ने इस बच्ची का वीडियो अपने X पर साझा किया, जिसके बाद पूरे देश में इस बच्ची की चर्चा हो रही थी. इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला मीणा को गोद लेकर क्रिकेट से जुड़ा विशेष प्रशिक्षण देने की घोषणा की है. रविवार को सुशीला का सम्मान किया जाएगा.

आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक व विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि 5 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में राजस्थान क्रिकेट संघ एडहॉक कमेटी राज्य के प्रतापगढ़ जिले की प्रतिभावान युवा महिला खिलाड़ी सुशीला मीणा के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए आरसीए उसे गोद लेगा. इसके तहत उसे जयपुर में प्रशिक्षित कोचों की निगरानी में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. उसके आवास एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें: राजस्थान की 12 साल की सुशीला मीणा की गेंदबाजी ने मचाई धूम, सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन - SUSHEELA MEENA VIRAL VIDEO

गेंदबाजी एक्शन से चर्चा में आई: सुशीला मीणा की तारीफ भारत रत्न व महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी कर चुके हैं. प्रतापगढ़ की युवा प्रतिभावान महिला खिलाड़ी के गेंदबाजी एक्शन व प्रतिभा की प्रशंसा के बाद आरसीए एडहॉक कमेटी व प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ ने सुशीला मीणा की प्रतिभा के बारे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अवगत कराया. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आरसीए द्वारा युवा महिला खिलाड़ी के भविष्य को संवारने के लिए सुशीला को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. सुशीला मीणा को आरसीए द्वारा गोद लेने व सम्मान समारोह मुख्यमंत्री की उपस्तिथि में आयोजित होगा. सीएमआर में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री के अलावा खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत अन्य लोग मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.