छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में कुएं में दम घुटने से 5 की मौत, SDRF ने रेस्क्यू कर निकाले पांचों शव, 5-5 लाख के मुआवजे की घोषणा - JANJGIR CHAMPA FIVE PEOPLE DIED - JANJGIR CHAMPA FIVE PEOPLE DIED

JANJGIR CHAMPA, CHHATTISGARH FIVE PEOPLE DIED छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में दर्दनाक हादसा हो गया. कुएं में 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुएं में गिरी लकड़ी निकालने एक शख्स उसमें उतरा था. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो बारी बारी से 5 लोग कुएं में गए जो जिंदा वापस नहीं आ सके.JANJGIR CHAMPA FIVE PEOPLE DIED

CHHATTISGARH FIVE PEOPLE DIED
जांजगीर चांपा में कुएं की जहरीली गैस से पांच की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 10:11 AM IST

Updated : Jul 5, 2024, 2:11 PM IST

जांजगीर चांपा:छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में 5 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. गांव के पुराने कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से पांच लोग मौत के मुंह में समा गए. घटना की सूचना लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. पहले कुएं के आसपास लगी गांव वालों की भीड़ को हटाया गया. मौके पर SDOP यदुमणि सिदार अपनी टीम के साथ पहुंचे. कुछ देर बाद कलेक्टर अमृत विकास तोपनो और जांजगीर एसपी विवेक शुक्ला भी गांव पहुंचे. एसडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. सीएम विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

जांजगीर चांपा में कुएं की जहरीली गैस से पांच की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

कुएं में दम घुटने से पांच की मौत:दर्दनाक घटना थाना बिर्रा क्षेत्र के किकिरदा गांव में हुई. जानकारी के मुताबिक गांव में एक पुराना कुआं है. जिसे काफी समय से उपयोग में नहीं लाया जा रहा था. गांव के ही लोगों ने पुरानी लकड़ियों का छप्पर बनाकर कुएं को ढक दिया था. बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में बारिश और तेज हवा चलने के कारण कुएं के ऊपर बना लकड़ी का छप्पर कुएं के अंदर गिर गया था. जिसे निकालने गांव का एक आदमी कुएं के अंदर गया, जो काफी देर तक वापस नहीं आया. इसके बाद एक एक कर 4 लोग और कुएं में उतरे और वापस बाहर नहीं आ सके. आशंका जताई जा रही है कि काफी दिनों से बंद रहने के कारण कुएं में जहरीली गैस निकलने लगी है, जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई.

मृतकों के नाम:जहरीली गैस की चपेट में आने से जिन पांच लोगों की मौत हुई है. उनके नाम है- रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, जितेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल, टिकेश्वर चंद्र शामिल है.

शवों को देखने के बाद गांव में मची चीख पुकार: एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. 10 जवान आक्सीजन किट और सुरक्षा मानकों के साथ कुएं में उतरे. 2 घंटे में रेस्क्यू कर पांचों शवों को कुएं से बाहर निकाला. जिसमें पटेल परिवार के दो सदस्य हैं. इसके अलावा टिकेश्वर चंद्र का शव कुएं से बाहर निकाला. टिकेश्वर की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. आज उसकी पत्नी का जन्मदिन है. पति का शव देखने के बाद पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी. पूरे गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है.

जांजगीर हादसे पर सीएम साय ने जताया दुख:सीएम विष्णुदेव साय ने किकिरदा में कुएं में हुए हादसे में 5 ग्रामीणों की मौत पर दुख जताया. एक्स पर उन्होंने पांचों मृत ग्रामीणों को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है.

लाइव हाथरस सत्संग भगदड़; राहुल गांधी अलीगढ़ में पीड़ितों के घर पहुंचे, परिजनों को दी सांत्वना - Hathras Satsang Stampede
बलरामपुर में प्रिंसिपल को पद से हटाया, महिला टीचर्स ने लगाया बड़ा आरोप - Balrampur Principal Removed
बलौदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ की सीबीआई करे जांच: चंद्रशेखर आजाद - CG ARSON AZAD DEMAND
Last Updated : Jul 5, 2024, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details