दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद के एक मकान में लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले, मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल - 5 Death in Ghaziabad Fire

दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद में एक मकान में बुधवार देर रात आग लग गई. घर में मौजूद 5 लोग जिंदा जल गए. इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. यह दो मंजिला मकान था.

गाजियाबाद की घटना.
गाजियाबाद की घटना. (SOURCE: ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 13, 2024, 6:26 AM IST

Updated : Jun 13, 2024, 2:25 PM IST

गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा (SOURCE: ETV BHARAT)

गाजियाबाद/नई दिल्लीः तीन मंजिला मकान में भयंकर आग लग गई, जिसमें झुलसकर परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. हादसा बेहद दर्दनाक है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. सूचना मिलते ही घटना पर आलाधिकारी पहुंचे. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं.

मरने वालों में सारिक की पत्नी फरहीन और उसका सात महीने का बेटा, बहन नजर, बहनोई सैफ और भांजी इसरा शामिल हैं. सारिक की बहन उजमा और नजर का बेटा अर्श रहमान घायल है, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

घटना गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके की है, जहां पर बहटा हाजीपुर में दो मंजिला मकान में आग की सूचना दमकल विभाग को बुधवार रात मिली. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की.

आग ग्राउंड फ्लोर से ऊपर के फ्लोर तक भी पहुंच गई थी, जिसे बुझाने में काफी मशक्कत की गई. दमकल ने जब ऊपर के फ्लोर पर जाकर देखा तो वहां पर पांच लोग जिंदा जल गए थे.

दो लोगों का चल रहा इलाज
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार ने बताया कि मरने वालों में पांच लोग शामिल हैं, जिनमें दो बच्चे हैं. एक बच्चे की उम्र 7 महीने, और दूसरा आठ साल का था, जबकि मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा 35 साल का एक व्यक्ति भी जिंदा जल गया. यह सभी एक ही परिवार के हैं. वहीं, एक महिला और बच्चा अस्पताल में एडमिट हैं. यह सभी एक ही परिवार के हैं, जो दो मंजिला मकान में रह रहे थे.

यह मकान सारिक नाम के व्यक्ति का है, जो ठेकेदार है और घर से बाहर था. बुधवार रात जब वह घर लौटा तो घर से लपटें निकल रहीं थीं. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है. इसके अलावा घर में कुछ मशीनें भी रखी हुई थीं, जिसकी वजह से आग ने भयंकर रूप ले लिया, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जाएगी. घटना से पूरे इलाके में गम का माहौल है.

घर के मुखिया सारिक के सामने जल गया परिवार
घर के मुख्य कमाने वाले सदस्य सारिक ठेकेदारी करते हैं. बुधवार रात 9 बजे जब लौटे तो उनका दो मंजिला घर जल रहा था. घर में 7 सदस्य मौजूद थे, जिनमें से एक मासूम बच्चा और महिला घर के निचले हिस्से में थे जबकि पांच सदस्य ऊपरी हिस्से में थे. घर को चारों तरफ से आग ने घेर लिया था, जिसकी वजह से ऊपर फंसे हुए 5 सदस्यों का दम पहले धुएं से घुट गया और उसके बाद वह आग के फैलने से उसमें जिंदा जल गए. माना जा रहा है कि उन लोगों ने घर के ऊपरी हिस्से से बाहर निकलने का भी प्रयास किया था लेकिन छत वाले रास्ते पर लगे हुए दरवाजे में ताला लगा हुआ था. आनन फानन में चाबी ना मिलने की वजह से वह बच नहीं पाए.

इस वजह से जल्दी नहीं बुझ सकी आग
बुधवार रात जब सारिक घर पर लौटा तो अफरा तफरी मची हुई थी. घर के आसपास देखा तो लोग इधर-उधर भाग रहे थे. दरअसल, सारिक के घर में ही आग लगी हुई थी और लोगों ने उस आग को बुझाने के लिए इधर-उधर से पानी बाल्टी में जुटाना शुरू कर दिया था. वह आग पर पानी डाल रहे थे, लेकिन आग और ज्यादा भड़क रही थी. चीख पुकार की आवाज आ रही थी. इस बीच दमकल को भी सूचना दे दी गई थी और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इलाके में कुछ जगह पर गली काफी कन्जेस्टेड होने की वजह से दमकल को पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पहले ग्राउंड फ्लोर की आग पर काबू पाया गया और वहां से दो लोगों को निकाला गया जिसमें एक बच्चा और एक महिला शामिल है, उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सीढ़ियों के रास्ते जब दमकल की टीम फर्स्ट फ्लोर पर पहुंची तो वहां पर पांच लोग जिंदा जल चुके थे, जिनके शव सीढ़ियों के पास इधर-उधर पड़े मिले. शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण माना जा रहा है. घर में कुछ मशीन भी रखी हुई थी, जिनमें आग लगने के बाद आग भड़क गई.

यह भी पढ़ेंः सीमा और सचिन की बढ़ेंगी मुश्किलें, गुलाम हैदर ने गृह मंत्रालय और नेपाल में पाकिस्तान दूतावास से की शिकायत

यह भी पढ़ेंः'आप एक्शन लेंगे, या हम पुलिस को बोलें...' दिल्ली में टैंकर माफिया पर सु्प्रीम कोर्ट

Last Updated : Jun 13, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details