पटना:NEET पेपर लीक कांड मामले में CBI ने उन पांच आरोपियों को सोमवार को CBI की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्द्धन सिंह की कोर्ट में पेश किया जो अभी तक CBI के पास रिमांड पर थे. रिमांड की अवधि खत्म हो रही थी ऐसे में इन्हें दोबारा सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया.
नीट पेपर लीक कांड में 5 आरोपी सीबीआई कोर्ट में पेश: पेशी के दौरान CBI के वकील अमित कुमार ने कोर्ट से यह अपील की कि आगे भी इन लोगों से सीबीआई को पूछताछ करनी है. इसके लिये अगले चार दिनों तक के लिए इन सभी को वापस से CBI को सौंपा जाये, जिसे CBI की कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. सभी पांच आरोपी में अमन सिंह, चिंटू, एहसान उल हक, इम्तियाज और जमालुद्दीन शामिल हैं.
चार दिनों की बढ़ी रिमांड: बचाव पक्ष के वकील आयुष ने कहा कि ये सभी 11 जुलाई तक CBI के पास रिमांड पर रहेंगे. इन सभी की अगली पेशी 12 जुलाई को वापस से CBI कोर्ट में होगी. सीबीआई की वकील की ओर से कहा गया कि अभी सीबीआई को इनसे पूछताछ करने हैं.
"इसके बाद न्यायिक दंडाधिकारी ने रिमांड की अवधि 4 दिन के लिए और आगे बढ़ा दी है. बहरहाल इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है और इन सभी आरोपियों से पूछताछ में रॉकी और संजीव का जो नाम सामने आया है, उसकी तलाश भी सीबीआई कर रही है."- आयुष, बचाव पक्ष के वकील