श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार ने महत्वपूर्ण सड़कों, स्कूलों और कॉलेजों सहित 33 शैक्षणिक संस्थानों के नाम बदलकर जम्मू-कश्मीर के 'शहीदों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों' के नाम पर रख दिए हैं. इस संबंध में मंगलवार को आधिकारिक तौर पर आदेश जारी कर दिया गया है.
जारी आदेश के अनुसार, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज अनंतनाग (बॉयज़) का नाम डिप्टी एसपी हुमायूं मुज़ामल बट के नाम पर रखने के बाद, बॉयज़ हाई स्कूल नरवारा श्रीनगर का नाम स्वर्गीय इंस्पेक्टर मसरूर अली वानी के नाम पर रखा गया है.
इसी तरह जम्मू प्रांत में गवर्नमेंट हाई स्कूल लहर सिंगल अखनूर का नाम बदलकर स्वर्गीय रिचपाल सिंह के नाम पर रखा गया है, गवर्नमेंट हाई स्कूल चक मलाल तहसील खुर जम्मू का नाम दिवंगत राइफलमैन विशाल शर्मा के नाम पर रखा गया है.
ऐसे में कई अन्य महत्वपूर्ण और मशहूर सड़कों के नाम भी बदले गए. रामसू चौक रामबन का नाम शहीद इरशाद अहमद चौक और नील चौक का नाम शहीद अब्दुल रहमान मलिक चौक रखा गया है. इसी तरह अन्य कई जगहों के नाम शहीदों के नाम पर रखे गए हैं.