दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य जयपुर से गिरफ्तार - GANG INVOLVED IN CYBER FRAUD BUSTED

लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी गिरोह के तीन सदस्यों को साइबर क्राइम थाने की टीम ने शनिवार को जयपुर से गिरफ्तार किया है.

तीन साइबर ठग जयपुर से गिरफ्तार
तीन साइबर ठग जयपुर से गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2024, 9:14 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:विदेश भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स सहित अन्य आपत्तिजनक सामान होने का डर दिखाकर साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन ठगों को साइबर क्राइम थाने की टीम ने शनिवार को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया. कुछ दिन पहले तीनों ने नोएडा के रिटायर्ड मेजर जनरल को धन शोधन मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिए थे. ठगों ने पुलिस और सीबीआई का अधिकारी बनकर रिटायर्ड अधिकारी को चार दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा था. गिरोह के सरगना को इसी महीने दो अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सेक्टर-31 निवासी रिटायर्ड मेजर जनरल के साथ आरोपियों ने की थी दो करोड़ की ठगी

एडिशनल डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि मेजर जनरल के साथ ठगी की जब शिकायत मिली तो उन खातों को फ्रीज कराया गया, जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी. खातों की तहकीकात करने पर पता चला कि राजस्थान के जयपुर में एक गिरोह है, जो छात्रों और कर्मचारियों के खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर करवाता है. इसके बदले में खाता धारकों को भी कमीशन मिलता है. इसके बाद साइबर क्राइम थाने के प्रभारी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई.

एडिशनल डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव (Etv Bharat)

टीम ने शनिवार को राजस्थान के जयपुर से कानाराम गुर्जर(30), ललित कुमार(22) और सचिन कुमार(30) को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि वे तीनों मिलकर वरिष्ठ नागरिकों और रिटायर्ड अधिकारियों को स्कॉइप कॉल करके डिजिटल अरेस्ट कर लेते हैं. धन शोधन मुक़दमे में फंसाने की धमकी देते हैं. अंत में समझौता कराने के नाम पर रकम ट्रांसफर कराई जाती है. आरोपियों ने 27 अगस्त को मेजर जनरल की एफडी भी ब्रेक करा दी थी. इसके पहले भी पुलिस ने राजस्थान के सीकर गिरोह का पर्दाफाश किया था, जिसमें सरगना सहित अन्य ठगों की गिरफ्तारी हुई थी. साइबर ठगी के मामलों में ठगी की रकम लगातार राजस्थान के खातों में जाने की जानकारी मिल रही थी.

छात्रों के खाते में मंगवाते थे पैसा

जयपुर और जोधपुर में देश के अलग-अलग हिस्से में रहने वाले छात्र पढ़ाई करते हैं और पीजी में रहते हैं. धोखाधड़ी की रकम इन्हीं छात्रों और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के खातों में आती थी. गिरफ्त में आए आरोपी इसके लिए छात्रों और रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियों को कमीशन देते थे. इसके बाद एटीएम के जरिए कैश ट्रांजेक्शन करते थे. इसके अलावा यूएसडीटी के माध्यम से भी रकम आपस में वितरित कर लेते थे. इस गिरोह के अहम सदस्य और सरगना राजकुमार को मुंबई पुलिस ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.

एनसीआरपी पोर्टल पर 76 शिकायत मिली

अपराधी सचिन से पूछताछ के दौरान बताया कि उसके द्वारा जो खाते उपलब्ध कराए गए हैं . उनके विरुद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर अलग-अलग राज्यों में कुल 76 शिकायत दर्ज है, जिनकी जांच की जा रही है. आरोपियों को यूपी के अलावा अन्य राज्यों की पुलिस भी तलाश कर रही थी. तीनों के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. संभावना है ठगी से संबंधित अहम जानकारी ठगों के मोबाइल में है.

ये भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट कर बैंक मैनेजर से 52 लाख की ठगी करने वाला साइबर ठग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details