पटना : राज्य के अलग-अलग जिलों में डूबने से 17 लोगों की जान चली गई है. एक की तलाश जारी है. जबकि चार को सुरक्षित बचा लिया गया है. इसमें सबसे ज्यादा औरंगाबाद में 8, पूर्वी चंपारण में 5, कैमूर में 4 की जान चली गई है.
औरंगाबाद में मौत से मातम : जितिया पर्व के दौरान बुधवार की शाम को तालाब में नहाने के दौरान जिले में 9 बच्चे डूब गए. जिनमें से 8 की मौत हो चुकी है. बारुण प्रखंड के ईटहट गांव में चार बच्चों की डूबने से मौत हुई है, जबकि 1 बच्ची का इलाज चल रहा है. वहीं दूसरा मामला मदनपुर प्रखंड के कुसहा ग्राम का है, जहां 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है.
अस्पताल में लगी भीड़. (Etv Bharat) 8 मासूमों की गई जान: मृतकों की पहचान कुसहा गांव की सोनाली कुमारी (13 साल), नीलम कुमारी (12 साल), अंकज कुमार (8 साल), राखी कुमारी (15 साल), ईटहट गांव की निशा कुमारी (12 साल), अंकु कुमारी (11 साल), चुलबुली कुमारी (12 साल) और लाजो कुमारी (10 साल) के रूप में हुई है. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
''8 बच्चों की मृत्यु की पुष्टि हुई है. सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना बहुत ही दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है.''-संतन कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी
रोता बिलखता परिवार. (Etv Bharat) मोतिहारी में 5 की मौत : मोतिहारी में डूबने से चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. कल्याणपुर प्रखंड के गरीबा पंचायत में परिवार के साथ स्नान करने गए दो बच्चे पैर फिसलने से सोमवती नदी में डूब गए. वहीं वृन्दावन पंचायत में पानी भरे गड्ढे में डूबने से मां बेटी की मौत हो गई. हरसिद्धि थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा तालाब में डूबने एक एक बच्चे की मौत हो गई.
परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल :मृतकों की शिनाख्त शैलेश कुमार (10 साल), अंशु प्रिया (8 साल), रंजीता देवी (35 साल), रंजीती की बेटी राजनंदनी कुमारी (12 साल) और हर्ष कुमार (8 साल) के रूप में हुई है. मृतकों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कैमूर में अस्पताल पहुंचे परिजन. (Etv Bharat) कैमूर में 4 किशोरों की मौत :जिले के अलग-अलग जगहों पर नदी और पोखरा में डूबने से 4 किशोरों की मौत हो गई है. खुशी का माहौल मातम में बदल गया है. भभुआ प्रखंड के रूपपुर गांव में दुर्गावती नदी में डूबने से सत्यम कुमार (16 साल) और किशन कुमार (16 साल) की मौत हो गई. वहीं रामगढ़ थाना क्षेत्र के अवैध गांव में सुमित कुमार (15 साल) और मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव में आनंद गुप्ता (15 साल) की मौत हो गई.
रोहतास में तीन डूबे :रोहतास के डेहरी में सोन नद में तीन बच्चे डूब गए. बच्चों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने प्रयास किया तो तीन में से दो बच्चे सही सलामत पानी से बाहर निकल गए, पर एक बच्चे का पता नहीं चल सका है. घटना डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पाली स्थित काली कला मन्दिर के नजदीक सोन नद की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे बच्चे की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें :-
नालंदा में जितिया पर्व पर मौत का कोहराम, स्नान करने गई मां-बेटी समेत 3 लोगों की मौत - Nalanda Drowning
जितिया पर्व से पहले गांव में पसरा मातम, तीन किशोरियों की डूबने से मौत - death by drowning in motihari