बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

चोरी के इल्जाम में बच्चे के साथ बेरहमी से पिटाई, हाथ-पैर बांधकर मरने के लिए रेल ट्रैक पर छोड़ा - Taliban punishment in Begusarai - TALIBAN PUNISHMENT IN BEGUSARAI

बेगूसराय में 12 साल के बच्चे को मामूली चोरी के इल्जाम में बेरहमी से पीटा गया. तीन लोगों ने उसको डंडे से पीटा फिर जी नहीं भरा तो रस्सी से बांधकर रेलवे लाइन पर छोड़ आए. लेकिन ट्रेन आने से पहले..

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 14, 2024, 10:04 PM IST

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में चोरी के इल्जाम में एक 12 वर्षीय बच्चे को कुछ लोगों द्वारा तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है. इस मामले में तीन लोगों के द्वारा नाबालिग को बांधकर रेल की पटरी पर लिटाकर पिटाई की और उसे मरने के लिए छोड़ गए. गनीमत रही कि किसी तरह वहां पुलिस पहुंची और बच्चे की जान बच गई. लेकिन पिटाई के चलते वह बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो चुका था.

चोरी के आरोप में बच्चे को तालिबानी सजा : इस घटना में अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत से इंकार नहीं किया जा सकता था. घटना बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर ढाला की है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताते चलें की रविवार को बेगूसराय में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में एक नाबालिग बच्चे को चोरी के आरोप में रेल की पटरी में बांधकर तीन लोगों के द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई है.

बांधकर रेल की पटरी पर मरने के लिए छोड़ा : तालिबानी सजा के बाद भी जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो बच्चे को मरने के लिए रेल पटरी पर ही छोड़ कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चे की जान बचाई और उसे थाने लेकर आई. जिसके बाद बच्चे से पूछताछ के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान हुईं. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.

तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा : तीनों आरोपियों की पहचान रौशन कुमार, जयजय राम चौधरी एवं राहुल कुमार के रूप में हुईं है. जानकारी के अनुसार बच्चे पर एक दुकान में मामूली समान की चोरी का आरोप लगाकर तीनों युवकों ने जमकर पिटाई की. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना बलिया थाना पुलिस को दी. मौके पर बलिया थाने की पुलिस ने पहुंचकर नाबालिग युवक को जान बचाई.

क्या कहती है पुलिस: इस संबंध में बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया है कि''तीन बजे के करीब चोरी के आरोप में नाबालिग को रेल की पटरी पर बांधकर तीन युवक के द्वारा पिटाई करने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर जब पुलिस वहां पहुंची तो मौके से नाबालिग को बचाया और उसके बयान पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.''

बच्चे का बयान दर्ज होने पर कार्रवाई: घटना के संबंध में पीड़ित बच्चे ने बताया की वो घास लेकर आ रहा था तभी गुमटी के पास पकड़ लिया गया. जिसके बाद पहले उसे पेड़ों के पास ले जाकर बेल्ट, खजूर और अमरूद के डंडे से पीटा. पीड़ित बच्चे ने बताया कि चौक की कई दुकान को चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. चोरी की इस घटना में उसका किसी तरह का हाथ नहीं है.

बच्चे के पिता बोले- 'मेरा बेटा बेकसूर' : घटना के संबंध में नाबालिग के पिता रामानंद पंडित ने बताया की ''बच्चे को चोरी के झूठे आरोप में पकड़ कर कुछ लोगों द्वारा पिटाई की गईं है.'' फिलहाल यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस तरह की नाबालिग के साथ तालिबानी सजा की निंदा कर रहें है. वही मानवता को शर्मशार करने वाली यह घटना लोगों के बदलते मानसिकता का एक उदाहरण है, जहां लोग कानून को हाथ में लेकर कानून का मजाक बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details