दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली की इन 10 हॉट सीटों पर टिकी हैं सभी की नजरें ! - DELHI ELECTIONS 2025

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म, दिल्ली की इन 10 विधानसभा सीटों पर टिकी हैं सभी की नजरें

दिल्ली की इन 10 हॉट सीट पर टिकी हैं सभी की नजरें
दिल्ली की इन 10 हॉट सीट पर टिकी हैं सभी की नजरें (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 5, 2025, 7:12 AM IST

Updated : Feb 5, 2025, 10:33 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. इस बार के चुनाव में भी हर बार की तरह कुछ ऐसी सीटें हैं जिनके चुनाव परिणाम को लेकर दिल्ली ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों के लोगों की भी नजरें होती हैं. इन सीटों का रुझान और परिणाम हर कोई जानने को उत्सुक रहता है. इस बार विधानसभा चुनाव में करीब 10 ऐसी सीटें हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ऐसे में इन सीटों के बारे में जानना बहुत जरूरी हो जाता है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब नतीजों का इंतजार है. 8 फरवरी को ये तय हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी.

नई दिल्ली सीट:दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से नई दिल्ली सीट सबसे ज्यादा हॉट सीट मानी जा रही है. इसके पीछे का कारण पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यहां से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ना और उनके खिलाफ भाजपा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र प्रवेश वर्मा को टिकट देना है. प्रवेश वर्मा एक बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा, कांग्रेस की ओर से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र दो बार सांसद रहे संदीप दीक्षित को प्रत्याशी बनाया. ऐसे में हर कोई नई दिल्ली विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुक है.

कालकाजी सीट:कालकाजी विधानसभा सीट से मौजूदा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के चुनाव मैदान में होने और उनके सामने भाजपा द्वारा दक्षिणी दिल्ली से दो बार सांसद और पूर्व में तीन बार तुग़लकाबाद से विधायक रहे रमेश बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाए जाने के कारण कालकाजी सीट भी चर्चा में है. कांग्रेस ने भी इस सीट से महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अलका लांबा को प्रत्याशी बनाकर मामले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है. ऐसे में कालकाजी सीट का चुनाव परिणाम जानने के लिए भी लोग लगातार गुणा भाग कर रहे हैं.

जंगपुरा सीट:जंगपुरा विधानसभा सीट दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा चुनाव लड़ने के कारण हॉट सीट बन गई है. इस बार सिसोदिया अपनी परंपरागत सीट पटपड़गंज छोड़कर पर जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से आप ने अपने दो बार के विधायक प्रवीन कुमार का टिकट काटकर मनीष सिसोदिया को प्रत्याशी बनाया है. इस वजह से ये सीट भी चर्चा के केंद्र में आ गई है. इस सीट पर सिसोदिया का मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी एवं तीन बार विधायक रहे तरविंदर सिंह मरवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी से है.

पटपड़गंज सीट:पटपड़गंज विधानसभा सीट दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा छोड़े जाने के कारण चर्चा में है. सिसोदिया ने इस बार पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. साथ ही इस सीट से सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक शिक्षक अवध ओझा को चुनाव मैदान में उतारा है. अवध ओझा पहले से ही सोशल मीडिया पर सचित्र चेहरा रहे हैं और पटपड़गंज से चुनाव लड़ने के कारण ये सीट भी फिर से चर्चा में आ गई है.

बल्लीमारान सीट:आम आदमी पार्टी की सरकार में मौजूदा कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन चौथी बार चुनाव मैदान में हैं. सरकार के मंत्री होने के चलते यह सीट भी हॉट सीट नहीं हुई है. इस सीट पर कांग्रेस ने हारून यूसुफ को टिकट दिया है. हारून यूसुफ भी दिल्ली सरकार में पहले मंत्री रह चुके हैं. इसलिए इस सीट के चुनाव परिणाम को लेकर भी लोगों में उत्सुकता बनी हुई है.

बाबरपुर सीट: बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय चुनाव मैदान में हैं. इतना ही नहीं गोपाल राय पिछले 10 साल से केजरीवाल की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं. इस वजह से इस सीट को भी हॉट सीट माना जा रहा है. इसलिए चुनाव परिणाम को लेकर भी लोग आपस में काफी चर्चा कर रहे हैं.

ग्रेटर कैलाश सीट:इस विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज लगातार चौथी बार चुनाव मैदान में है. इसलिए यह सीट भी वीआईपी सीट बनी हुई है. देखना होगा कि इस बार सौरभ भारद्वाज चौथी बार चुनाव जीतने में सफल होते हैं कि नहीं. इस सीट का परिणाम पर भी लोगों की नजरे लगी हुई हैं.

करोलबाग सीट: इस विधानसभा सीट से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद दुष्यंत कुमार गौतम चुनाव मैदान में हैं, जिसके चलते ये सीट भी वीआईपी सीट बन गई है. एक राष्ट्रीय स्तर के नेता को विधायक के चुनाव में उतारने के पीछे भाजपा की कुछ अलग रणनीति हो सकती है, लेकिन दुष्यंत गौतम के चुनाव लड़ने की वजह से इस सीट के चुनाव परिणाम को लेकर भी लोगों में उत्सुकता बनी हुई है. दुष्यंत गौतम का मुकाबला आम आदमी पार्टी के तीन बार के विधायक विशेष रवि से है.

बादली सीट:इस सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव द्वारा चुनाव मैदान में उतरने से यह सीट भी हॉट सीट बनी हुई है. देवेंद्र यादव ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस में जान डालने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने अपने बलबूते दिल्ली न्याय यात्रा निकाल कर भी कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया. अपनी खुद की सीट पर भी देवेंद्र यादव जी-जान से जीत दर्ज करने के लिए लगे हुए हैं. कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते इस सीट के चुनाव परिणाम पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई है.

बिजवासन सीट: इस सीट से केजरीवाल की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कैलाश गहलोत चुनाव मैदान में हैं. केजरीवाल की सरकार में 5 साल तक मंत्री रहने के बाद अचानक चुनाव के समय में आम आदमी पार्टी को छोड़कर भाजपा शामिल हुए. कैलाश गहलोत इस बार नजफगढ़ की जगह बिजवासन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में इस सीट का परिणाम भी अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें :

Last Updated : Feb 5, 2025, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details