दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण 10 उड़ानें रद्द - FLIGHTS DELAYED FOG

कोहरे के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 10 उड़ानों रद्द कर दी गई. दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 उड़ाने रद्द कर दी गई हैं.

flights delayed fog
प्रतीकात्मत तस्वीर. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2025, 1:59 PM IST

श्रीनगर: श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण खराब दृश्यता होने से रविवार को 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुबह-सुबह दृश्यता 50 मीटर थी, जिससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. सभी विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानों का समय सुबह 10 बजे के बाद का निर्धारित किया. अधिकारी ने बताया कि दृश्यता में मामूली सुधार के कारण अब तक 10 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. घने कोहरे के कारण शनिवार को भी हवाई अड्डे पर परिचालन प्रभावित रहा था.

दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के संचालन में देरी: दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण रविवार को 100 से अधिक उड़ानों के संचालन में विलंब हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि अब तक किसी भी उड़ान को न तो रद्द किया गया है और न ही मार्ग बदला गया है.

घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से पिछले तीन दिन से उड़ानों का संचालन प्रभावित हो रहा है. दिल्ली हवाई अड्डे पर अब भी दृश्यता कम है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सुबह 8:45 बजे 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें.

अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के संचालन में विलंब हुआ है. डीआईएएल राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है. विमानन कंपनी 'इंडिगो' ने देर रात 12:59 बजे 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण दिल्ली, अमृतसर, चंडीगढ़, कोलकाता और लखनऊ से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details