ETV Bharat / bharat

उत्तराखंडमध्ये हिमवृष्टीने जनजीवन विस्कळीत; 250 गावांचा वीज पुरवठा खंडीत - 250 गांवों की बिजली गुल

बागेश्वर, गरुड  येथे रात्री उशिरापासून पाऊस पडत आहे. जोरदार हिमवृष्टी आणि पावसामुळे तापमानात सतत घसरण होत आहे. थंडी टाळण्यासाठी नाकरिक बोनफायर आणि गरम कपड्यांचा सहारा घेत आहेत.

heavy-snowfall-in-districts-of-uttarakhand
उत्तराखंडमध्ये हिमवृष्टीने जनजीवन विस्कळीत
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 11:36 AM IST

उत्तराखंड- राज्यातील अनेक जिल्ह्यांमध्ये शुक्रवारपासून जोरदार हिमवृष्टी होत आहे. त्यामुळे अनेक महामार्ग बंद झाले आहेत. तर 250 गावांमधील वीज पुरवठा खंडीत झाला आहे. त्यामुळे जनजीवन विस्कळीत झाले आहे.

उत्तराखंडमध्ये हिमवृष्टीने जनजीवन विस्कळीत

हेही वाचा- नागरिकत्त्व दुरुस्ती विधेयक सर्व राज्यांना लागू करावेच लागणार; 'ही' आहे घटनात्मक तरतूद

तर बागेश्वर, गरुड येथे रात्री उशिरापासून पाऊस पडत आहे. जोरदार हिमवृष्टी आणि पावसामुळे तापमानात सतत घसरण होत आहे. थंडी टाळण्यासाठी नाकरिक बोनफायर आणि गरम कपड्यांचा सहारा घेत आहेत. तर काही ठिकाणी उंच भागात हिमवृष्टीमुळे विद्युत यंत्रणा कोलमडली आहे. सुमारे 250 गावांची वीज पुरवठा खंडीत झाला आहे. एनएच 309 ए बागेश्वर-पिथौरागड हा विजयपूरजवळ बर्फवृष्टीमुळे मार्ग बंद झाला आहे. जेसीबीच्या साह्याने येथील बर्फ हटविण्यात येत आहे.

उत्तराखंड- राज्यातील अनेक जिल्ह्यांमध्ये शुक्रवारपासून जोरदार हिमवृष्टी होत आहे. त्यामुळे अनेक महामार्ग बंद झाले आहेत. तर 250 गावांमधील वीज पुरवठा खंडीत झाला आहे. त्यामुळे जनजीवन विस्कळीत झाले आहे.

उत्तराखंडमध्ये हिमवृष्टीने जनजीवन विस्कळीत

हेही वाचा- नागरिकत्त्व दुरुस्ती विधेयक सर्व राज्यांना लागू करावेच लागणार; 'ही' आहे घटनात्मक तरतूद

तर बागेश्वर, गरुड येथे रात्री उशिरापासून पाऊस पडत आहे. जोरदार हिमवृष्टी आणि पावसामुळे तापमानात सतत घसरण होत आहे. थंडी टाळण्यासाठी नाकरिक बोनफायर आणि गरम कपड्यांचा सहारा घेत आहेत. तर काही ठिकाणी उंच भागात हिमवृष्टीमुळे विद्युत यंत्रणा कोलमडली आहे. सुमारे 250 गावांची वीज पुरवठा खंडीत झाला आहे. एनएच 309 ए बागेश्वर-पिथौरागड हा विजयपूरजवळ बर्फवृष्टीमुळे मार्ग बंद झाला आहे. जेसीबीच्या साह्याने येथील बर्फ हटविण्यात येत आहे.

Intro:बागेश्वर।

एंकर- मौसम विभाग की चेतावनी फिर एक बार सटीक साबित हुई। बागेश्वर जिले के कपकोट, कांडा, धरमघर क्षेत्र के गांवों में सुबह से भारी बर्फबारी जारी है। वहीं घाटी वाले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बर्फबारी और बारिश से ठण्ड बड़ गयी है। वहीं भारी बर्फबारी से जिले के 250 गांवों की बिजली गुल हो गयी है। भारी बर्फबारी से बागेश्वर-धरमघर-पिथौरागढ़ एनएच 309A बाधित हो गया है। सड़क से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीने लगाई गई हैं।

वीओ- शुक्रवार को बागेश्वर जिले में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। बागेश्वर के कपकोट तहसील के कर्मी, बदियाकोट, खाती, वाछम, धूर, शामा क्षेत्र के लीती, गोगिना,लोधुरा तोक, शिखर, कांडा, धरमघर, कोटमन्या, चकोड़ी, कमेड़ी देवी, बागेश्वर के गिरेछिना, गरूर के कौसानीआदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जारी है। वहीं बागेश्वर, गरुड़ कफलीगेर में देर रात से बारिश जारी है। भारी बर्फबारी और बारिश से ठंड में इजाफा हुआ है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं भारी बर्फबारी की चेतावनी को लेकर आपदा विभाग, एसडीआरएफ अलर्ट पर है। वहीं जनपद के ऊँचाई वाले इलाकों में हो रही जमकर बर्फबारी के चलते विद्युत व्यस्था चरमरा गयी है। जनपद के ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने भारी नुकसान की आसंका जताई है। क़रीब 250 गांवों की बत्ती गुल हो गयी है। भारी बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं NH 309A बागेश्वर-पिथौरागढ़ विजयपुर के पास बर्फबारी के चलते बंद हो गया। मार्ग से बर्फ़ हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है।
33 केवी कर्मी लाइन पर पेड़ गिरने से कर्मी क्षेत्र के 16 गांव की बिजली गुल हो गयी है ।
नाचनी - शामा क्षेत्र में बर्फ गिरने से पेड़ टूटने से बिजली लाइन टूटी हैं। जिससे नाचनी से शामा क्षेत्र की ओर के 42 गांव की बिजली सप्लाय बंद हो गयी है। वहीं बागेश्वर से विजयपुर जाने वाली 33 केवी लाइन में सिरोली के पास चीड़ का पेड़ गिरा । जिससे कांडा बनलेख समेत लगभग 190 गांव की बिजली गुल हो गयी है। बिजली व्यवस्था सुचारु करने के लिए विभागीय कर्मचारी रवाना हो गए हैं। विभाग देर शाम तक बिजली आने की संभावना जता रहा है।
वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार बागेश्वर में 22.50 एमएम, गरुड़ में 20 एमएम व कपकोट में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि बारिश के चलते गिरेछिना मोटर मार्ग व कर्मी- बदियाकोट मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मोटर मार्ग को सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गयी है। वहीं सभी तहसीलों औऱ आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
बाईट 01- शिखा सुयाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी।Body:वीओ- शुक्रवार को बागेश्वर जिले में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। बागेश्वर के कपकोट तहसील के कर्मी, बदियाकोट, खाती, वाछम, धूर, शामा क्षेत्र के लीती, गोगिना,लोधुरा तोक, शिखर, कांडा, धरमघर, कोटमन्या, चकोड़ी, कमेड़ी देवी, बागेश्वर के गिरेछिना, गरूर के कौसानीआदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी जारी है। वहीं बागेश्वर, गरुड़ कफलीगेर में देर रात से बारिश जारी है। भारी बर्फबारी और बारिश से ठंड में इजाफा हुआ है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं भारी बर्फबारी की चेतावनी को लेकर आपदा विभाग, एसडीआरएफ अलर्ट पर है। वहीं जनपद के ऊँचाई वाले इलाकों में हो रही जमकर बर्फबारी के चलते विद्युत व्यस्था चरमरा गयी है। जनपद के ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने भारी नुकसान की आसंका जताई है। क़रीब 250 गांवों की बत्ती गुल हो गयी है। भारी बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं NH 309A बागेश्वर-पिथौरागढ़ विजयपुर के पास बर्फबारी के चलते बंद हो गया। मार्ग से बर्फ़ हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है।
33 केवी कर्मी लाइन पर पेड़ गिरने से कर्मी क्षेत्र के 16 गांव की बिजली गुल हो गयी है ।
नाचनी - शामा क्षेत्र में बर्फ गिरने से पेड़ टूटने से बिजली लाइन टूटी हैं। जिससे नाचनी से शामा क्षेत्र की ओर के 42 गांव की बिजली सप्लाय बंद हो गयी है। वहीं बागेश्वर से विजयपुर जाने वाली 33 केवी लाइन में सिरोली के पास चीड़ का पेड़ गिरा । जिससे कांडा बनलेख समेत लगभग 190 गांव की बिजली गुल हो गयी है। बिजली व्यवस्था सुचारु करने के लिए विभागीय कर्मचारी रवाना हो गए हैं। विभाग देर शाम तक बिजली आने की संभावना जता रहा है।
वहीं आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार बागेश्वर में 22.50 एमएम, गरुड़ में 20 एमएम व कपकोट में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि बारिश के चलते गिरेछिना मोटर मार्ग व कर्मी- बदियाकोट मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मोटर मार्ग को सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गयी है। वहीं सभी तहसीलों औऱ आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।
बाईट 01- शिखा सुयाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.