उत्तराखंड में धान की रोपाई पर गूंजते हैं 'हुड़किया बौल', देखिए VIDEO - उत्तराखंड की परंपरा
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के पर्व त्यौहार तो विश्व विख्यात हैं ही यहां खुशी मनाने और नाचने गाने का मौका भी लोग ढूंढ ही लेते हैं. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जब धान की रोपाई होती है तो खेत गीतों और हुड़के की थाप से गूंज उठते हैं. धान की रोपाई के समय गाया जाना वाले 'हुड़किया बौल' बहुत प्रसिद्ध है.अल्मोड़ा के चौखुटिया-गेवाड़ घाटी में जब धान की रोपाई होती है तो हुड़किया बौल के सुर सुनने लायक होते हैं. वरिष्ठ पत्रकार दिनेश कांडपाल ने ये वीडियो अपनी सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया है. देखिए ये वीडियो और सुनिये कर्णप्रिय गीत.