सिरोबगड़ में भूस्खलन का खौफनाक VIDEO, 6 घंटे बाद खुला हाईवे - Rudraprayag Landslide Videos
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15892034-182-15892034-1658465486834.jpg)
बारिश की वजह से पहाड़ों के दरकने का सिलसिला जारी है. कुछ ऐसी ही खौफनाक तस्वीर रुद्रप्रयाग से आई हैं, जहां सिरोबगड़ भूस्खलन जोन बना हुआ है और पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. देखते ही देखते बहुत सारा मलबा हाईवे को बंद करते हुए अलकनंदा में जा गिरा. सिरोबगड़ स्लाइड जोन पर मार्ग बंद होने से केदारनाथ एवं बदरीनाथ यात्रा के साथ ही रुद्रप्रयाग और चमोली की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं एन एच विभाग मार्ग को दुरुस्त करने में जुटा रहा. 6 घंटे बाद विभाग को हाईवे खोलने में सफलता मिली.