ETV Bharat / state

केंद्र की तर्ज पर उत्तराखंड में गठित हुई एसएचएसआरसी, स्वास्थ्य विभाग के लिए बनाएगा रणनीति - UTTARAKHAND HEALTH DEPARTMENT

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने पर जोर, केंद्र की तर्ज पर एसएचएसआरसी की गई गठित, स्वास्थ्य व्यवस्था को करेगा मजबूत

Directorate General Medical Health and Family Welfare Department
महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 14, 2025, 8:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर राज्य सरकार तमाम पहल कर रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने और गुणवत्ता में सुधार किए जाने को लेकर स्टेट हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (एसएचएसआरसी) का गठन किया है. एसएचएसआरसी न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की ठोस रणनीति तैयार करेगा. बल्कि, लेटेस्ट तकनीकी भी प्रदान करेगा. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की तरह ही प्रदेश में स्टेट हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (एसएचएसआरसी) का गठन किया गया है. एसएचएसआरसी राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार, पारदर्शिता, गुणवत्ता सुधार और व्यवस्था को और अधिक मजबूत करेगा. इसके साथ ही एसएचएसआरसी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की सुगमता बढ़ाने के साथ-साथ प्रशिक्षण, कौशल विकास, रिपोर्टिंग और फीडबैक सिस्टम को भी डेवलप करेगा.

State Health Authority
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (फोटो- ETV Bharat)

इतना ही नहीं संक्रमण की रोकथाम और सुरक्षा के लिए एसएचएसआरसी समय-समय पर प्रोटोकॉल तैयार करेगा. जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. मंत्री रावत ने कहा कि जिला और ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य इकाइयों की चुनौतियों का आकलन किया जाएगा. फिर हर महीने एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अपने सुझावों के साथ शासन को देगा. राज्य में स्वास्थ्य की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने में काम करेगा.

इसके साथ ही मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के साथ ही टीबी उन्मूलन जैसे योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कराने पर काम करेगा. साथ ही रिसर्च और नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में भी एसएचएसआरसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसके लिए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मिशन निदेशक एनएचएम के उच्चाधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर एसएचएसआरसी के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर राज्य सरकार तमाम पहल कर रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तार देने और गुणवत्ता में सुधार किए जाने को लेकर स्टेट हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (एसएचएसआरसी) का गठन किया है. एसएचएसआरसी न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की ठोस रणनीति तैयार करेगा. बल्कि, लेटेस्ट तकनीकी भी प्रदान करेगा. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार की तरह ही प्रदेश में स्टेट हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर (एसएचएसआरसी) का गठन किया गया है. एसएचएसआरसी राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार, पारदर्शिता, गुणवत्ता सुधार और व्यवस्था को और अधिक मजबूत करेगा. इसके साथ ही एसएचएसआरसी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की सुगमता बढ़ाने के साथ-साथ प्रशिक्षण, कौशल विकास, रिपोर्टिंग और फीडबैक सिस्टम को भी डेवलप करेगा.

State Health Authority
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (फोटो- ETV Bharat)

इतना ही नहीं संक्रमण की रोकथाम और सुरक्षा के लिए एसएचएसआरसी समय-समय पर प्रोटोकॉल तैयार करेगा. जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. मंत्री रावत ने कहा कि जिला और ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य इकाइयों की चुनौतियों का आकलन किया जाएगा. फिर हर महीने एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर अपने सुझावों के साथ शासन को देगा. राज्य में स्वास्थ्य की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने में काम करेगा.

इसके साथ ही मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के साथ ही टीबी उन्मूलन जैसे योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कराने पर काम करेगा. साथ ही रिसर्च और नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में भी एसएचएसआरसी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इसके लिए चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मिशन निदेशक एनएचएम के उच्चाधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर एसएचएसआरसी के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.