भारी बारिश से शारदा का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन कर रहा अलर्ट - sharda river water level increased
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर है. वहीं खटीमा से लगे क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश हो रही है. इससे चंपावत जनपद के टनकपुर बनबसा में बहने वाली शारदा नहर अपने पूरे उफान पर है. नदी में लगातार लगातार जलस्तर बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. टनकपुर में प्रशासन ने शारदा नदी के किनारे बसे आबादी क्षेत्रों में मुनादी कराकर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है. वहीं भारी बारिश से टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग पर भी आवागमन बंद हो चुका है. लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ चुके हैं. बीती रात से ही टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है, जिसके चलते टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया है. पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से मैदानी इलाकों के नदी नालों का जल स्तर बढ़ने लगा है. जिला प्रशासन भी लगातार भारी बारिश की स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. सीडीओ और एडीएम ने आपदा कंट्रोल रूम में डेरा डाला हुआ है. जनपद के सभी अधिकारियों को अलर्ट में रहने के निर्देश जारी किए हैं.