प्रधानमंत्री तक पहुंची 'गैरसैंण' की गूंज, पीएमओ ने प्रदेश सरकार को लिखा पत्र - गैरसैंण का मुद्दा
🎬 Watch Now: Feature Video
गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने की मांग अब प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है. पीएमओ ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर गैरसैंण मामले पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. समाज सेवी अजय कुमार ने प्रधानमंत्री कार्यालय को गैरसैंण मुद्दे की गंभीरता को बताते हुए मामले में हस्तक्षेप करने के लिए पत्र लिखा था. उत्तराखंड में गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने का मुद्दा राजनेताओं के लिए हमेशा वोट बैंक तक सीमित रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचे इस मामले पर अब प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुख्य सचिव को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.