प्रकृति ने किया भोलेनाथ का श्रृंगार, केदारधाम में माइनस 17 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा
🎬 Watch Now: Feature Video
देवभूमि उत्तराखंड में इनदिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. जहां ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी जारी है. वहीं, मैदान इलाकों को बारिश भिगो रही है. जनपद रुद्रप्रयाग की बात करें बीते तीन दिनों से केदारघाटी में बर्फबारी जारी है. मंदिर परिसर के आसपास करीब 12 तक बर्फ जम चुकी है. मंदिर के मुख्य द्वार के पास नन्दी की प्रतिमा भी लगभग बर्फ से ढक चुकी है. इस समय केदारनाथ धाम में पारा माइनस 17 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. जिसके चलते पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ा हुआ है. केदारनाथ में हो रही बर्फबारी के कारण मंदिर तक जाने का पूरा मार्ग बंद हो चुका है. जबकि, 17 दिनों बाद केदारपुरी में बिजली और संचार सेवा शुरू हो पाई है. हांलांकि, अब भी केदार पूरी में पेयजल संकट तस का तस बना हुआ है.
Last Updated : Feb 9, 2019, 12:41 PM IST