हरदा का अनोखा अंदाज, महिलाओं संग किया झोड़ा-चाचरी डांस - Haldwani News,
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने नए-नए अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हरीश रावत कभी सार्वजनिक मंच पर ढोल दमाऊं बजाते हुए दिखते हैं तो कभी ढोलक के साथ. इसके अलावा हरीश रावत रायता और काफल पार्टी देकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. ऐसे में हरीश रावत एक बार फिर उत्तरायणी महोत्सव में महिलाओं के साथ झोड़ा-चाचरी डांस करते हुए देखे गए. हरीश रावत के इस अंदाज को लोग खूब सराहना कर रहे हैं.