पौड़ीः कोठला गांव में दिन दोपहरी दिखा गुलदार, दहशत में ग्रामीण - pauri latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15626739-thumbnail-3x2-fff.jpg)
पौड़ी के पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी और भट्टी गांव में गुलदार की दहशत के बाद अब कोठला गांव में गुलदार दिन दोपहरी में दिखाई देने लगा है. कोठला गांव के समीप दोपहर दो बजे गुलदार की धमक दिखाई दी है. इससे ग्रामीणों में एक बार फिर से दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है. गौरतलब है कि सपलोड़ी और भट्टी गांव में गुलदार 5 ग्रामीणों को अभी तक अपना निवाला बना चुका है.