पंडित नेहरू का मसूरी से खास लगाव, यहां परिवार के साथ गुजारा था वक्त - दून घाटी
🎬 Watch Now: Feature Video
नेहरू परिवार के लिए मसूरी एक लोकप्रिय हिल स्टेशन था, क्योंकि ये उन्हें कश्मीर की याद दिलाता था. जिसके कारण जीवन के प्रारंभिक वर्षों से ही नेहरू परिवार का दून घाटी और मसूरी से बहुत गहरा नाता रहा. नेहरू जी ने बेटी इंदिरा के साथ उन्होंने कई बार दोनों शहरों का दौरा भी किया.