हरिद्वार के मिस्सरपुर गांव में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, देखें रेस्क्यू का वीडियो - crocodile rescue in Haridwar
🎬 Watch Now: Feature Video
बरसात के सीजन में हर साल जंगली जानवर आबादी का रुख करते हैं, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ जाती हैं. हरिद्वार में जंगली जानवरों का आबादी में दिखना अब आम हो गया है. वहीं हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरपुर (Haridwar missarpur village) में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया. मगरमच्छ निकलने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. जिस पर वन विभाग (Haridwar Forest Department) की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू (Haridwar Crocodile Rescue) कर बाद में सकुशल गंगा में छोड़ा. बता दें कि बीते दिन हरिद्वार के जगदीशपुर स्थित राजा गार्डन गणपति धाम फेस 3 कॉलोनी में भी देर रात मगरमच्छ दिखाई दिया था, जिसे वन विभाग की टीम ने बमुश्किल से रेस्क्यू किया था.