कांवड़िये की चलती बाइक बनी आग का गोला, पेट्रोल पंप का फायर स्प्रे भी निकला फुस्स - Fire broke out on Kanwariya bike
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के देश रक्षक तिराहा के पास एक कांवड़िये की चलती बाइक में आग लग गई. आग लगते ही कांवड़िया मौके पर बाइक छोड़ आग बुझाने के लिए सामने स्थित पेट्रोल पंप से फायर स्प्रे लाया. लेकिन वह भी खाली निकला और कुछ ही देर में बाइक जलकर स्वाहा हो गई. हालांकि, आसपास के लोगों ने बाइक को बचाने की कोशिश जरूर की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. बाइक सवार कांवड़िया लक्सर की ओर जा रहा था.