हाईवे पर अचानक आया हाथियों का झुंड, वाहनों की लगी कतार
🎬 Watch Now: Feature Video
कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park ) से सटे नेशनल हाईवे पर हाथियों के झुंड (elephant Herd ) का गुजरना आम हो गया है. वहीं रामनगर वन प्रभाग (Ramnagar Forest Division) के कालाढूंगी रेंज के कालाढूंगी-कोटाबाग मार्ग पर हाथियों का झुंड आ धमकने से जाम लग गया. देखते-देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई. हाईवे पर आए दिन हाथियों के दिखने से वाहन चालकों में भय का माहौल है कालाढूंगी वन क्षेत्र अधिकारी (Kaladhungi Forest Area Officer) केआर आर्या का कहना है कि कालाढूंगी रेंज के आसपास के जंगलों में हाथी सड़कों पर दिखाई देते हैं, क्योंकि इसके आसपास काफी काफी बड़े क्षेत्र में वन विभाग का क्षेत्र है. बीच-बीच में वह जंगल को एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए सड़क के बीच में भी आ जाते हैं. कुछ समय बाद वो खुद ही जंगल की ओर लौट जाते हैं. यदि नहीं जाते हैं तो वन विभाग के द्वारा हवाई फायरिंग कर जंगल की ओर खदेड़ दिया जाता है. ताकि मानव और वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सके.