पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने जैसे ही झाड़ियों में लगाया टॉर्च, दिख गया गुलदार - झाड़ियों में गुलदार
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा तो हैं ही साथ ही आए दिन गुलदार दिखने से सांझ ढलते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं. बीते दिन पुलिस पेट्रोलिंग टीम को गुलदार झाड़ियों में दिखाई दिया. इस दौरान पेट्रोलिंग टीम के सदस्यों ने झाड़ी में जैसे ही टॉर्च की रोशनी लगाई, गुलदार की आंखें चमक उठीं. एक पल के लिए उनकी भी सांसें थम गईं और गुलदार इस दौरान हिला तक नहीं. गुलदार दहाड़ मारता दिख रहा था. जिसका वीडियो सामने आया है. वहीं स्थानीय लोग लंबे समय से वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं.