हरिद्वार: हाल ही में शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के अंदर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीआर आंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बीआर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है. वहीं इस मसले पर आज 23 दिसंबर को हरिद्वार में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने प्रेस वार्ता की.
हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के लिए हरीश रावत अपने समर्थकों के साथ भीमराव अंबेडकर की फोटो और संविधान जिंदाबाद के होल्डिंग्स लेकर पहुंचे. इस दौरान हरीश रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. हरीश रावत ने कहा कि सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंबेडकर के लिए जिन शब्दों का उपयोग किया है, उसकी वो निंदा करते है.
हरीश रावत ने कहा कि एक तरफ तो हम संविधान दिवस मना रहे है और दूसरी सदन में आंबेडकर के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ये बड़ा निंदनीय. इसीलिए कांग्रेस ने फैसला किया है कि उनकी पार्टी आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएगी. इसके लिए जिला स्तर पर कई कार्यक्रम तय किए गए है. वहीं आखिर में कांग्रेस आंबेडकर के विचारों पर बड़ा कार्यक्रम रखेगी. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर जो बयान दिए है, उसके विरोध में कांग्रेस जिला मुख्यालयों में जन आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगी.
पढें--