'चैता की चैत्वाली' गाने पर विधायक का कपड़ा फाड़ डांस, देखें VIDEO - रुड़की नगर निगम चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
गाना आपने सुना होगा, जिसके शब्द कुछ इस तरह है कि 'मैं लैला लैला चिल्लाऊंगा कुर्ता फाड़के' इसी गाने के तर्ज पर एक सत्ताधारी बीजेपी विधायक चिल्ला रहे हैं कि कुर्ता फाड़के. जी हां सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक देशराज कर्णवाल 'चैता की चैत्वाली' गाने पर जमकर नाच रहे हैं. इतना ही नहीं विधायक के प्रतिनिधि ही विधायक के कपड़े फाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.