Hemkund Sahib: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर जमी बर्फ हटाने के लिए सेना की टुकड़ी रवाना - Govind Ghat Gurdwara Manager Sewa Singh
🎬 Watch Now: Feature Video
सिखों के पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट (Hemkund Sahib Yatra 2022) 22 मई रविवार को खोलने की तिथि घोषित की है. हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने पैदल मार्ग पर जमी बर्फ को हटाने के लिए 14 सदस्यीय सेना का दल रवाना किया है. यह दल सूबेदार जगसीर सिंह और हवलदार मल्कीत सिंह के नेतृत्व में बर्फ कटान का कार्य करेगा और यात्रा प्रारम्भ करने के लिए रास्ता सुगम बनाएगा. गोविंद घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि ऋषिकेश गुरुद्वारे से 19 मई को यात्रा का आगाज कर दिया जाएगा. प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह यात्रा के पहले जत्थे को ऋषिकेश से फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे.