कुमाऊं के इस मेले में कभी रण बांकुरे दिखाते थे अपना युद्ध कौशल, सिमटी ये अनोखी परंपरा - स्याल्दे बिखोती मेला
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड अपनी परंपरा और संस्कृति के लिए देश-विदेश में विशेष पहचान रखता है. यहां वर्ष भर लगने वाले पारंपरिक मेले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं जो लोगों की आस्था का केन्द्र भी हैं. इसी में स्याल्दे बिखौती मेला भी एक है. जो द्वाराहाट में वैशाखी के दिन लगता है मेला स्थानीय लोगों की सामाजिक समरसता को दर्शाता है. जिसे देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.
Last Updated : Apr 19, 2019, 1:16 PM IST