केदारनाथ: डेढ़ महीने में 7.50 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किए बाबा के दर्शन - रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल
🎬 Watch Now: Feature Video
केदारनाथ यात्रा ने इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. डेढ़ माह की यात्रा में सात लाख पचास हजार से ज्यादा तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, जबकि अभी चार माह की यात्रा शेष है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आने बाद श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा आसमान छू रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष यात्रा का आंकड़ा दस लाख के पार भी जा सकता है. 9 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गये थे. 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारपुरी पहुंचे, जहां भगवान भोले के दर्शन किए थे. इस दौरान पीएम मोदी एक रात केदारपूरी में ही रुके थे. यहां उन्होंने रूद्रा गुफा में रात्रि विश्राम किया था.