देवदार की लकड़ी से बना 100 साल पुराना ये मकान है भूकंपरोधी, खासियत जान रह जाएंगे हैरान - काष्ठ कला से बने मकान
🎬 Watch Now: Feature Video
आधुनिक दौर में अब लोग कंकड़, पत्थर और सीमेंट से बने आलीशान भवनों में रहना पसंद करते हैं. लेकिन, जौनसार बावर के पनिया गांव के नारायण सिंह अभी भी देवदार की लकड़ी और पत्थरों से बने अपने 100 साल पुराने मकान में रह रहे हैं. गुजरे जामने में बने इस मकान की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से भूकंप रोधी है. लेकिन आज के समय में काष्ठ कला से बने इन मकानों का अस्तिव खत्म होता जा रहा है.