उत्तरकाशी के इस स्कूल में दादी से लेकर बुआ और नानी हो रहीं शिक्षित - उत्तरकाशी के इस चौपाल में दादी से लेकर बुआ और नानी हो रहीं शिक्षित
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तरकाशी के सीमांत विकासखंड भटवाड़ी के लोन्थरु और सिरोर गांव की चौपाल बुजुर्ग महिलाओं को शिक्षित करने में जुटा हुआ है. भटवाड़ी विकासखंड में 84 गांव में चौपालों पर अलग ही माहौल देखने को मिलता है. चौपाल और स्थानीय प्रशासन की पहल से अंगूठा लगाने वाली महिलाएं अब शिक्षित हो रहीं हैं. पहाड़ में पहाड़ जैसे हौसलों के साथ जीवन जीने वाली महिलाएं और बुजुर्ग चौपाल में बड़े उत्साह के साथ कॉपी-पेंसिंल लेकर जाती हैं. इस क्लास में दादी से लेकर, बुआ, मामी और नानी तक साक्षर हो रहीं हैं.