लोहाघाट में खड़ी होली की धूम - Steep Holi of Lohaghat
🎬 Watch Now: Feature Video
जहां होली का सुरूर पूरे देश में छाया हुआ है. रंगों के इस त्योहार में बलदता मौसम भी अपना रंग दिखा रहा है. होली की अलग पहचान रखने वाली लोहाघाट की खड़ी होली अपने चरम पर है. ब्रज की होली के जैसे लोहाघाट का यह रंग महोत्सव दुनिया में अलग पहचान रखता है. जहां पर खड़ी होली देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं.