ग्रामीणों ने दो घंटे तक वन विभाग के कर्मचारियों को बनाया बंधक, वीडियो हो रहा वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
उधम सिंह नगर की जसपुर विधानसभा क्षेत्र के पतरामपुर इलाके में इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है. जिसके कारण यहां के ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं. कई बार मामले की शिकायत करने के बाद भी विभाग लापरवाह बना हुआ है. जिसके चलते शनिवार सुबह एक बार फिर से गन्ने के खेतों में गुलदार देखा गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी. लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय पहुंच कर्मचारियों को ही बंधक बना लिया. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.