ETV Bharat / state

15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, छात्रों को बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे आरोपी - VIKASNAGAR SMACK SMUGGLER ARREST

जल्दी पैसा कमाने के लालच ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, 15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Dehradun Police Arrested Two Smack Smuggler
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो सोर्स- Dehradun Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2025, 6:33 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 6:46 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड में नशा तस्करी का मकड़जाल लगातार फैल रहा है. इसकी तस्दीक आए दिन कहीं न कहीं से गिरफ्तार हो रहे तस्कर दे रहे हैं. इसी कड़ी में सेलाकुई में दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनके पास करीब 15 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है. आरोपी औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को स्मैक बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पकड़कर हवालात भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, सेलाकुई थाना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी बाइक सवार दो लोग आते दिखाई दिए. जब पुलिस ने रोका तो वो पुलिस को देख पसीना-पसीना हो गए. ऐसे में उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से करीब 49 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसके बाद दोनों तस्कर मोहम्मद लईक और मोहम्मद आरिफ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी लईक ने बताया कि वो यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला है. वर्तमान में सेलाकुई में पीठ वाली गली में रहता है और राजमिस्त्री का काम करता है. जबकि, मोहम्मद आरिफ यूपी के पीलीभीत का रहने वाला है. दोनों आरोपियों ने यूपी के बदायूं से यूसुफ नाम के शख्स से स्मैक खरीदी थी. जिसे वो औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे.

15 लाख रुपए आंकी गई स्मैक की कीमत: पुलिस ने बताया कि आरोपी लईक के पास से 21 ग्राम और आरिफ के पास से 28 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इस तरह से दोनों के पास से कुल 49 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

विकासनगर: उत्तराखंड में नशा तस्करी का मकड़जाल लगातार फैल रहा है. इसकी तस्दीक आए दिन कहीं न कहीं से गिरफ्तार हो रहे तस्कर दे रहे हैं. इसी कड़ी में सेलाकुई में दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनके पास करीब 15 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है. आरोपी औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को स्मैक बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने पकड़कर हवालात भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, सेलाकुई थाना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी बाइक सवार दो लोग आते दिखाई दिए. जब पुलिस ने रोका तो वो पुलिस को देख पसीना-पसीना हो गए. ऐसे में उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से करीब 49 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसके बाद दोनों तस्कर मोहम्मद लईक और मोहम्मद आरिफ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी लईक ने बताया कि वो यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला है. वर्तमान में सेलाकुई में पीठ वाली गली में रहता है और राजमिस्त्री का काम करता है. जबकि, मोहम्मद आरिफ यूपी के पीलीभीत का रहने वाला है. दोनों आरोपियों ने यूपी के बदायूं से यूसुफ नाम के शख्स से स्मैक खरीदी थी. जिसे वो औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों और शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे.

15 लाख रुपए आंकी गई स्मैक की कीमत: पुलिस ने बताया कि आरोपी लईक के पास से 21 ग्राम और आरिफ के पास से 28 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इस तरह से दोनों के पास से कुल 49 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 19, 2025, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.