कोश्यारी का गांव विकास से कोसों दूर, ट्रॉली से नदी पार करने को ग्रामीण मजबूर - ramganga river in bageshwar
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12181453-thumbnail-3x2-bageshwar.jpg)
प्रदेश के पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के गृह क्षेत्र के लोगों की जिंदगी पिछले तीन साल से ट्रॉली के सहारे चल रही है. रामगंगा नदी में बना झूलापुल साल 2018 में नदी के तेज बहाव में बह गया था. इसके बाद नया पुल भी स्वीकृत हुआ, लेकिन आज तक बन नहीं पाया है. ग्रामीण लोनिवि की ओर से लगाई गई ट्रॉली से नदी पार करने पर मजबूर हैं. ट्रॉली की रस्सी ढीली होने के कारण जोखिम बढ़ गया है. ऐसे में पुल नहीं बनने से क्षेत्रवासियों का रोष बढ़ता जा रहा है.